अनुराग को किसी और के साथ देख दुख होता था: कल्कि कोचलिन बोलीं- तलाक के बाद एक-दूसरे से अलग होने में समय लगा

अनुराग को किसी और के साथ देख दुख होता था:  कल्कि कोचलिन बोलीं- तलाक के बाद एक-दूसरे से अलग होने में समय लगा


6 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

एक्ट्रेस कल्कि कोचलिन और फिल्ममेकर अनुराग कश्यप साल 2011 में शादी के बंधन में बंधे थे। चार साल की शादी के बाद, दोनों 2015 में अलग हो गए। हाल ही में जूम को दिए इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया कि उनका तलाक शायद इसलिए हुआ क्योंकि वे जब बड़ी हो रही थीं, तब उन्होंने अपने पेरेंट्स के बीच खराब रिश्ते को देख था। एक्ट्रेस ने बताया कि कैसे उनके पेरेंट्स के बुरे रिश्ते और तलाक ने रिश्तों और प्यार को लेकर उनकी समझ बनाई। इसका असर अनुराग से अलग होने में रहा।

पेरेंट्स के अलगाव और बुरी शादी पर कल्कि ने कहा- ‘मैं जब 13 साल की थी, तब मेरे पेरेंट्स का तलाक हो गया था। यह वाकई बहुत बुरा था। वे एक-दूसरे के साथ बहुत बुरा व्यवहार करते थे। उनका रिश्ता ठंडा और बुरा था। ऐसे माहौल में बड़ा होना मेरे लिए बहुत मुश्किल था। शायद इसीलिए मेरा तलाक हो गया। आपके अंदर एक खास हिस्सा होता है, जो रिश्तों को खतरे में डाल देता है, जब वे खराब होने लगते हैं। लेकिन आप सोचते हैं कि ओह ऐसा होता है, क्योंकि आपने बचपन में ऐसा देखा है।’

कल्कि 2024 में अनुराग कश्यप की बेटी आलिया कश्यप की शादी में बेटी और पति संग पहुंची थीं।

कल्कि 2024 में अनुराग कश्यप की बेटी आलिया कश्यप की शादी में बेटी और पति संग पहुंची थीं।

तलाक के बाद भी अनुराग से अच्छी दोस्ती के सवाल पर कल्कि कहती हैं- ‘तलाक के बाद के कुछ साल हमारे लिए आसान नहीं थे। फिर एक समय ऐसा आया जब हमने सोचा कि हमें एक-दूसरे की लाइफ से दूर रहना चाहिए,क्योंकि दूसरे व्यक्ति को किसी और के साथ देखना दुखद था। ये यादें बहुत मजबूत थीं। इसमें कुछ साल लगे। हम तुरंत इस मुकाम तक नहीं पहुंच पाए। दूरी से हमें मदद मिली। अब हम अच्छी स्थिति में हैं और समय-समय पर एक-दूसरे से मिल पाते हैं।’

दोनों की पर्सनल लाइफ की बात करें तो कल्कि से डिवोर्स के बाद अनुराग फिलहाल सिंगल हैं। वहीं, कल्कि अपने इजरायली पेंटर बॉयफ्रेंड गाइ हर्शबर्ग के साथ लंबे समय तक लिव इन रिलेशनशिप में रहने के बाद 2024 में शादी कर ली थी। दोनों की एक बेटी है, जिसका नाम साफो है।

खबरें और भी हैं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *