‘इंडियन आइडल सीजन 15’ के विजेता का एलान हो चुका है। मानसी घोष ने यह खिताब अपने नाम किया है। शो में जीत दर्ज करने के साथ मानसी को 25 लाख रुपये एक लग्जरी कार और एक ट्रॉफी दी गई है। शो में जीत दर्ज करने के बाद मानसी ने बताया कि वह गायक बादशाह के साथ गाना गाएंगी। मानसी ने यह भी बताया कि उन्होंने शो में जीत दर्ज करने से पहले ही बॉलीवुड में डेब्यू कर लिया है। उन्होंने गायक शान और ललित पंडित के साथ गाना गाया है। ऐसे में आज हम आपको उन गायकों के बारे में बताएंगे जो इंडियन आइडल में आए और उन्हें बॉलीवुड में गाने का मौका मिला।
श्रीराम चंद्र म्यानामपति
श्रीराम चंद्र म्यानामपति ने ‘इंडियन आइडल’ के सीजन पांच में 2010 में जीत दर्ज की थी। उन्होंने साल 2008 तेलुगु में सिगिंग का करियर शुरू कर दिया था। उन्होंने बॉलवीवुड को ‘सुब्हानल्लाह’, ‘हाल ए दिल’ और ‘इश्क रिज्क’ जैसे बेहतरीन गाने दिए।
नेहा कक्कड़
नेहा कक्कड़ ने साल 2005 में ‘इंडियन आइडल’ के दूसरे सीजन में हिस्सा लिया था। वह इस शो में जीत तो नहीं सकीं लेकिन इससे काफी मशहूर हो गईं। उन्होंने बॉलीवुड में सबसे पहले ‘मीराबाई नॉट आउट’ में गाना गाया। इसके बाद ‘कॉकटेल’ फिल्म में ‘सेकंड हैंड जवानी’ गाना गाया।