Site icon bollywoodclick.com

अभिजीत से लेकर नेहा तक इंडियन आइडल के इन उम्मीदवारों को बॉलीवुड में मिला गाने का मौका, खूब कमाया नाम

अभिजीत से लेकर नेहा तक इंडियन आइडल के इन उम्मीदवारों को बॉलीवुड में मिला गाने का मौका, खूब कमाया नाम



‘इंडियन आइडल सीजन 15’ के विजेता का एलान हो चुका है। मानसी घोष ने यह खिताब अपने नाम किया है। शो में जीत दर्ज करने के साथ मानसी को 25 लाख रुपये एक लग्जरी कार और एक ट्रॉफी दी गई है। शो में जीत दर्ज करने के बाद मानसी ने बताया कि वह गायक बादशाह के साथ गाना गाएंगी। मानसी ने यह भी बताया कि उन्होंने शो में जीत दर्ज करने से पहले ही बॉलीवुड में डेब्यू कर लिया है। उन्होंने गायक शान और ललित पंडित के साथ गाना गाया है। ऐसे में आज हम आपको उन गायकों के बारे में बताएंगे जो इंडियन आइडल में आए और उन्हें बॉलीवुड में गाने का मौका मिला।




Trending Videos

2 of 7

अभिजीत सावंत
– फोटो : इंस्टाग्राम


अभिजीत सावंत

अभिजीत सावंत ने ‘इंडियन आइडल’ के पहले सीजन में जीत दर्ज की थी। उनका सबसे पहला एल्बम ‘आपका अभिजीत सावंत’ था। यह 7 अप्रैल 2005 में रिलीज हुआ। इसके बाद उन्होंने ‘आशिक बनाया आपने’ में ‘मर जावां मिट जांवा’ गाना गाया। उनका दूसरा एल्बम 2007 में रिलीज हुआ था।

Vijay: सीआरपीएफ ने संभाला अभिनेता से नेता बने विजय की सुरक्षा का जिम्मा, अभिनेता के साथ मौजूद रहेंगे आठ कमांडो

 


3 of 7

श्रीराम चंद्र म्यानामपति
– फोटो : फोटो- यूट्यूब


श्रीराम चंद्र म्यानामपति

श्रीराम चंद्र म्यानामपति ने ‘इंडियन आइडल’ के सीजन पांच में 2010 में जीत दर्ज की थी। उन्होंने साल 2008 तेलुगु में सिगिंग का करियर शुरू कर दिया था। उन्होंने बॉलवीवुड को ‘सुब्हानल्लाह’, ‘हाल ए दिल’ और ‘इश्क रिज्क’ जैसे बेहतरीन गाने दिए।


4 of 7

सलमान अली
– फोटो : इंस्टाग्राम @ officialsalman.ali


सलमान अली

सलमान अली ने ‘इंडियन आइडल’ के दसवें सीजन में जीत दर्ज की थी। वह साल 2011 में ‘सा रे गा मा पा लिल चैंम्प्स’ में पहले रनर अप रहे थे। उन्होंने बॉलीवुड में ‘सैटेलाइट शंकर’ फिल्म के गाने ‘जय हे’ से अपने करियर की शुरूआत की थी। उन्होंने ‘दबंग 3’ का ‘आवारा’ गाना गाया। सलमान का ताल्लुक हरियाणा के नूह जिले से है।

Odela 2 Trailer: ‘ओडेला 2’ का ट्रेलर रिलीज, शिव शक्ति बन गांव वालों की रक्षा करने आईं तमन्ना भाटिया

 


5 of 7

नेहा कक्कड़
– फोटो : इंस्टाग्राम-@nehakakkar


नेहा कक्कड़

नेहा कक्कड़ ने साल 2005 में ‘इंडियन आइडल’ के दूसरे सीजन में हिस्सा लिया था। वह इस शो में जीत तो नहीं सकीं लेकिन इससे काफी मशहूर हो गईं। उन्होंने बॉलीवुड में सबसे पहले ‘मीराबाई नॉट आउट’ में गाना गाया। इसके बाद ‘कॉकटेल’ फिल्म में ‘सेकंड हैंड जवानी’ गाना गाया।


Exit mobile version