आमिर खान ने बताई सलमान से गुस्से की वजह: रायपुर भास्कर उत्सव में अमिताभ की पेंटिंग बनाई; महिला से कहा-तोर से अब्बड़ मया करथों – Chhattisgarh News

आमिर खान ने बताई सलमान से गुस्से की वजह:  रायपुर भास्कर उत्सव में अमिताभ की पेंटिंग बनाई; महिला से कहा-तोर से अब्बड़ मया करथों – Chhattisgarh News


रायपुर में दैनिक भास्कर की ऐतिहासिक सफलता को 36 साल पूरे हो गए हैं। इस खास अवसर को यादगार बनाने के लिए राजधानी में भास्कर उत्सव मनाया गया।

रायपुर में दैनिक भास्कर की ऐतिहासिक सफलता को 36 साल पूरे हो गए हैं। इस खास अवसर को यादगार बनाने के आज रायपुर में बॉलीवुड टॉक शो का आयोजन किया गया। इसमें एक्टर आमिर खान शामिल हुए। RJ कार्तिक ने उनसे फिल्मी दुनिया और उनकी लाइफ से जुड़े दिलचस्प सवाल किए

.

आमिर खान ने भी सलमान खान से गुस्सा होने, और काम नहीं करने के सवाल का जवाब दिया। साथ ही RJ मोहित के साथ अमिताभ बच्चन की एक पेंटिंग भी बनाई। वहीं छत्तीसगढ़ी में आमिर खान ने एक बुजुर्ग महिला फैन से कहा कि, मैं तोर से अब्बड़ मया करथों (मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं)।

अब विस्तार से पढ़िए एक्टर आमिर खान ने सवालों के क्या जवाब दिए-

बच्चों के डांस के साथ आमिर खान की हुई एंट्री

सवाल-करियर की शुरुआत कैसे हुई और लाइफ जर्नी कैसी रही है?

जवाब- मैं आभार मानता हूं, ऊपर वाले का, ऑडियंस का, हर आदमी अपनी किस्मत लेकर आता है। हम कोशिश करते हैं बेहतर जिंदगी गुजारने की लेकिन यह हर किसी को नहीं मिलती। मैंने जीवन में बहुत कुछ सीखा है बहुत कुछ एक्सपीरियंस किया है।

मुझे मेरी जिंदगी में सबसे बड़ी सीख 3-4 साल पहले कोविड में मिली। उस दौरान मेरी जिंदगी में सोचने का मौका मिला। मेरी जिंदगी में पॉस (विराम) आया। मुझे दिन रात का अंदाजा नहीं था। मैं लगातार काम करते रहा। हमेशा मेरी पूरी जिंदगी गुजर गई। कोरोना काल के दौरान मुझे अपनों का आभास हुआ।

PK के किरदार में पहुंचा आमिर खान का फैन, पान खाते हुए की बातचीत।

PK के किरदार में पहुंचा आमिर खान का फैन, पान खाते हुए की बातचीत।

सवाल- दैनिक भास्कर 36 साल का हो गया, आप कैसे 18 वाले लुक में बने हुए हैं?

जवाब- मेरे जेहन में मै अब भी 18 साल का हूं। मैं समझता हूं कि, जो जैसा फील करता है वैसा ही हो जाता है, शायद इसलिए ऐसा दिखता हूं। हालांकि अब मैं 60 का होने वाला हूं। जन्मदिन भी आने वाला है।

सवाल- क्या सलमान के साथ काम नहीं करने की कसम खाई थी?

जवाब- पहले कि बात है वो शूटिंग में लेट आता था, तो मैं इरिटेट होता था। तो मैंने गुस्से में कहा था कि मैं आगे से तेरे साथ काम नहीं करूंगा। बहुत साल बाद जब सलमान और मैं एक दिन बैठे तो खुलकर बात की। 2003 के आसपास की बात है। उस दौरान में अकेला रहता था और तीन चार साल काम नहीं किया। सलमान मेरे घर आया हमने समय बिताया। तब हमारी दोस्ती बेहतर हुई।

सवाल- एक किस्सा सुना है कि आप पर्स नहीं रखते, क्या ये सही है और क्यों?

जवाब- जब संघर्ष कर रहा था जब एक्टर नहीं बना था तब रखता था। लेकिन एक्टर बना, एक्टिंग के दौरान, जब किसी कैरेक्टर में रहो तो, कुछ चीजें अलग रखनी पड़ती थी। तब से वॉलेट, घड़ी ये चीजें छूट गईं।

RJ मोहित ने अमिताभ बच्चन की पेंटिंग बनाने कहा तो आमिर ने इस तरह पेंटिंग बनाई।

RJ मोहित ने अमिताभ बच्चन की पेंटिंग बनाने कहा तो आमिर ने इस तरह पेंटिंग बनाई।

सवाल- PK मूवी में रेडियो वाला सीन कैसे फिल्माया गया?

जवाब- डायरेक्टर राजू हीरानी के साथ में काम कर रहा था। मन में लग रहा था कि, रेडियो के साथ न्यूड वाले सीन को शूट कैसे करेंगे। कुछ कपड़े भी बनाए गए लेकिन वह नहीं जमे। इसके बाद मैंने सबको थोड़ा दूर कर दिया।

लोगों को थोड़ा दूर कर शॉट दिया। शूट से पहले कई दिनों तक मुझे ये सोचकर भी अजीब लग रहा था लेकिन जब मैंने शूट किया तब मैं कैरेक्टर में इतना घुसा हुआ था कि कोई अनकम्फर्टेबल फील नहीं हुआ।

सवाल- भगत सिंह मूवी के ऑफर को आपने अपनी ज्यादा उम्र बताकर मना किया? फिर 44 साल में 3 इडियट में आपने 18 साल का किरदार निभाया, ऐसा क्यों?

जवाब- भगत सिंह एक रियल कैरेक्टर था। 3 इडियट्स का कैरेक्टर काल्पनिक था। 22-23 साल का लड़का कोर्ट में खड़े होकर कुछ कहता है तो उसका इम्पैक्ट अलग होता है। उसके चेहरे पर इनोसेंस नजर आनी चाहिए। इसलिए मैंने उस मूवी को मना किया। जबकि 3 इडियट्स काल्पनिक कैरेक्टर है जिसे करने में ये दिक्कत नहीं हुईं।

भास्कर उत्सव में फैन के साथ डांस करते हुए एक्टर आमिर खान

भास्कर उत्सव में फैन के साथ डांस करते हुए एक्टर आमिर खान

सवाल- बेटे जुनैद को आप क्या एडवाइज देते हैं?

मुझे लगता है कि बच्चे बड़े हो गए हैं। उन्हें अपने डिसीजन खुद लेना चाहिए। मैं भी जीवन में सही गलत कई निर्णय लिए। मुझे लगता है कि बच्चे गलती करते हैं तो खुद सीख जाते हैं। उन्हें ज्यादा प्रोटेक्ट नहीं करना चाहिए।

मुझे जुनैद ने 5 साल पहले जाहिर किया कि फिल्मों में आना चाहते हैं। उसने कहा कि वह थिएटर सीखना चाहता हैं। आमिर ने कहा कि, आप सीख जाओ मैं सपोर्ट करुंगा, लेकिन आपको साबित करना होगा खुद को।

इसके बाद जुनैद ने थिएटर सीखा। वह कहीं भी कहते नहीं थे कि वह मेरे बेटे हैं। उसने अपना करियर खुद बनाया। कई बार रिजेक्ट हुए। आखिरी में उनको महाराज फिल्म मिली। अब उनकी लवयापा फिल्म आ रही है।

कार्यक्रम में इनका मिला सहयोग

अडानी ग्रुप प्रेजेंट्स भास्कर उत्सव में गोयल टीएमटी, आमचो बस्तर, राहुल ट्रेवल्स, मे-फेयर ग्रुप और ई-बीएलयू ई-व्हीकल का सहयोग मिल रहा है। वेन्यू पार्टनर रामा वर्ल्ड और ब्रॉडकास्ट पार्टनर एबीपी न्यूज है।

नीचे देखिए आमिर खान के जवाब का हर वीडियो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *