आमिर खान ने रीना दत्ता से भागकर की थी शादी: एक्टर बोले- भले तलाक हो गया, लेकिन आज भी एक-दूसरे का सम्मान करते हैं

आमिर खान ने रीना दत्ता से भागकर की थी शादी:  एक्टर बोले- भले तलाक हो गया, लेकिन आज भी एक-दूसरे का सम्मान करते हैं


7 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

आमिर खान अपनी एक्टिंग के साथ ही पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहते हैं। हाल ही में एक इवेंट में आमिर ने एक्स वाइफ रीना दत्ता और किरण राव के साथ अपने रिश्तों के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि भले ही उनका तलाक हो गया है। लेकिन आज भी दोनों के लिए उनका स्नेह कम नहीं हुआ।

इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2025 में आखिर खान ने कहा, ‘रीना और मैं 16 साल तक साथ रहे। हमने भागकर शादी की थी। मेरी जिंदगी में दो सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण रिश्ता रीना और किरण के साथ थे। वे दोनों ही अद्भुत महिलाएं हैं, जिनके साथ मैंने अपना जीवन बिताया है। उन दोनों ने मेरी जिंदगी में मुझे बहुत कुछ दिया है।’

आमिर ने कहा, ‘तलाक का मतलब यह नहीं है कि हम एक-दूसरे के लिए सम्मान और प्यार नहीं रखते। शायद हमने अपने रिश्ते में बदलाव किया है, लेकिन मैं किरण और रीना और उनके परिवारों का सबसे ज्यादा सम्मान करता हूं। मैं उन दोनों के परिवार के बहुत करीब हूं।’

शादी के 16 साल बाद हुए थे आमिर-रीना अलग

आमिर खान ने पहली शादी 21 साल की उम्र में रीना दत्ता से की थी। उस वक्त रीना 19 साल की थीं। आमिर और रीना ने कई दिनों तक अपनी शादी की बात घरवालों से छुपा कर रखी थी। आमिर जब ‘कयामत से कयामत तक’ की शूटिंग कर रहे थे, तभी उन्होंने रीना से शादी कर ली थी। लेकिन इसके करीब एक साल पहले दोनों का अफेयर शुरू हो गया था।

हालांकि, तब आमिर 20 साल के थे और रीना 18 की। इसलिए आमिर के बालिग होने तक उन्हें शादी का इंतजार करना पड़ा। इसके अलावा, दोनों परिवारों के बीच डिफरेंस के चलते भी उनकी शादी नामुमकिन लग रही थी। लेकिन जैसे ही आमिर 21 साल के हुए, वे रीना को लेकर कोर्ट पहुंचे और रजिस्टर्ड मैरिज कर दोनों चुपचाप अपने-अपने घर चले गए।

कई दिनों तक वे शादी की बात परिवार वालों से छुपाए रहे। लेकिन एक दिन रीना की बहन को शक हो गया और उन्होंने उन्हें पिता को यह बात बताने की धमकी दे डाली। तब रीना आमिर के घर गईं और कपल ने अपने पेरेंट्स को शादी के बारे में बता दिया। यह शादी करीब 16 साल तक चली थी। 2002 में उनका तलाक हो गया था। कपल के दो बच्चे (बेटा जुनैद और बेटी इरा) हैं।इसके बाद आमिर ने 2005 में किरण राव से शादी कर ली थी। लेकिन 2021 में ये दोनों भी तलाक लेकर अलग हो गए।

खबरें और भी हैं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *