इंडियन आइडल विनर पवनदीप राजन का एक्सीडेंट: अमरोहा में तेज रफ्तार कार कैंटर से टकराई, सिंगर ICU में भर्ती – Amroha News

इंडियन आइडल विनर पवनदीप राजन का एक्सीडेंट:  अमरोहा में तेज रफ्तार कार कैंटर से टकराई, सिंगर ICU में भर्ती – Amroha News


अमरोहा7 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

इंडियन आइडल 12 के विजेता पवनदीप राजन की कार का अमरोहा में एक्सीडेंट हो गया। वह उत्तराखंड से दिल्ली जा रहे थे। घटना गजरौला थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे-9 पर सीओ ऑफिस के सामने रात करीब ढाई बजे हुई।

हादसे में पवनदीप राजन के साथ उनका ड्राइवर राहुल सिंह बौहर और एक अन्य व्यक्ति अजय महर घायल हुए हैं। तीनों उत्तराखंड के चंपावत के रहने वाले हैं। पुलिस के मुताबिक, झपकी आने से तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़े कैंटर से जा टकराई।

पवनदीप को उनके परिजन नोएडा के एक निजी अस्पताल ले गए हैं। वर्तमान में वह आईसीयू में भर्ती हैं। ड्राइवर की स्थिति भी गंभीर बनी हुई है।

गजरौला के इंस्पेक्टर अखिलेश प्रधान ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को कब्जे में लिया है। कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

इसी MG- HECTOR कार से पवनदीप राजन उत्तराखंड से दिल्ली जा रहे थे।

इसी MG- HECTOR कार से पवनदीप राजन उत्तराखंड से दिल्ली जा रहे थे।

कार सड़क किनारे खड़े कैंटर से जा टकराई, जिससे उसका अगला हिस्सा बुरी तरह डैमेज हो गया।

कार सड़क किनारे खड़े कैंटर से जा टकराई, जिससे उसका अगला हिस्सा बुरी तरह डैमेज हो गया।

सिंगर पवनदीप राजन इस समय नोएडा के एक अस्पताल में ICU में भर्ती हैं।

सिंगर पवनदीप राजन इस समय नोएडा के एक अस्पताल में ICU में भर्ती हैं।

खबर लगातार अपडेट की जा रही है…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *