‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ विवाद के बाद अपूर्वा मखीजा ने छोड़ दिया मुंबई का घर? जानिए क्यों लग रहीं अटकलें

‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ विवाद के बाद अपूर्वा मखीजा ने छोड़ दिया मुंबई का घर? जानिए क्यों लग रहीं अटकलें






Trending Videos

Youtuber Apoorva Mukhija Leaves Mumbai Flat After Show Controversy Here is What We Know

2 of 5

रणवीर अल्लाहबादिया की कुल संपत्ति
– फोटो : Instagram


शो की वजह से हुई थी जमकर आलोचना


Youtuber Apoorva Mukhija Leaves Mumbai Flat After Show Controversy Here is What We Know

3 of 5

अपूर्वा मखीजा
– फोटो : अमर उजाला


मांग चुकी हैं माफी

विवाद के बाद अपूर्वा ने अपने इंस्टाग्राम से सारा पुराना कंटेंट हटा दिया था और सार्वजनिक माफी भी मांगी थी। उन्होंने कहा था, “मैंने कई लोगों को ठेस पहुंचाई, जो मेरी मंशा नहीं थी। मैं हंसी और मनोरंजन के लिए कंटेंट बनाती हूं। मुझे अपने शब्दों पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए था। मैंने अपनी गलती से सीखा है और बेहतर करने का वादा करती हूं। कृपया मुझे माफ करें।”


Youtuber Apoorva Mukhija Leaves Mumbai Flat After Show Controversy Here is What We Know

4 of 5

अपूर्वा मुखीजा
– फोटो : इंस्टाग्राम- @the.rebel.kid


सोशल मीडिया पर मिल चुकी हैं धमकियां

हालांकि, माफी के बाद भी उनकी मुश्किलें कम नहीं हुईं। अपूर्वा ने खुलासा किया कि उन्हें सोशल मीडिया पर जान से मारने, बलात्कार और एसिड हमले की धमकियां मिल रही हैं। उन्होंने साझा किया, “मेरे डीएम में लोग लिख रहे हैं कि वे मेरे साथ क्या-क्या करना चाहते हैं। यह बहुत डरावना है।” पुलिस में बयान दर्ज कराने के दौरान पैपराजी के व्यवहार ने उन्हें और दुखी किया। उन्होंने इसे ‘अमानवीय’ अनुभव करार देते हुए  कहा, “मैंने गलती की, मुझे सजा मिले, लेकिन मेरे माता-पिता को क्यों परेशान किया जा रहा है?”


Youtuber Apoorva Mukhija Leaves Mumbai Flat After Show Controversy Here is What We Know

5 of 5

अपूर्वा मखीजा
– फोटो : इंस्टाग्राम


पोस्ट से लोग लगा रहे कयास

विवादों और तनाव के बीच अपूर्वा ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा की। इसमें एक घर दिख रहा है, जिसमें हल्की रोशनी, कार्डबॉक्स और सफाई का सामान नजर आ रहा है। कैप्शन में उन्होंने लिखा, “एंड ऑफ एन एरा।” इस तस्वीर और कैप्शन को देखकर कयास लगाए जा रहा है कि उन्होंने अपना मुंबई वाला अपार्टमेंट छोड़ दिया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *