
2 of 5
रणवीर अल्लाहबादिया की कुल संपत्ति
– फोटो : Instagram
शो की वजह से हुई थी जमकर आलोचना

3 of 5
अपूर्वा मखीजा
– फोटो : अमर उजाला
मांग चुकी हैं माफी
विवाद के बाद अपूर्वा ने अपने इंस्टाग्राम से सारा पुराना कंटेंट हटा दिया था और सार्वजनिक माफी भी मांगी थी। उन्होंने कहा था, “मैंने कई लोगों को ठेस पहुंचाई, जो मेरी मंशा नहीं थी। मैं हंसी और मनोरंजन के लिए कंटेंट बनाती हूं। मुझे अपने शब्दों पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए था। मैंने अपनी गलती से सीखा है और बेहतर करने का वादा करती हूं। कृपया मुझे माफ करें।”

4 of 5
अपूर्वा मुखीजा
– फोटो : इंस्टाग्राम- @the.rebel.kid
सोशल मीडिया पर मिल चुकी हैं धमकियां
हालांकि, माफी के बाद भी उनकी मुश्किलें कम नहीं हुईं। अपूर्वा ने खुलासा किया कि उन्हें सोशल मीडिया पर जान से मारने, बलात्कार और एसिड हमले की धमकियां मिल रही हैं। उन्होंने साझा किया, “मेरे डीएम में लोग लिख रहे हैं कि वे मेरे साथ क्या-क्या करना चाहते हैं। यह बहुत डरावना है।” पुलिस में बयान दर्ज कराने के दौरान पैपराजी के व्यवहार ने उन्हें और दुखी किया। उन्होंने इसे ‘अमानवीय’ अनुभव करार देते हुए कहा, “मैंने गलती की, मुझे सजा मिले, लेकिन मेरे माता-पिता को क्यों परेशान किया जा रहा है?”

5 of 5
अपूर्वा मखीजा
– फोटो : इंस्टाग्राम
पोस्ट से लोग लगा रहे कयास