इन मुस्लिम अभिनेत्रियों ने हिंदू नाम रखकर कमाई खूब शोहरत, जानिए कौन हैं वो?

इन मुस्लिम अभिनेत्रियों ने हिंदू नाम रखकर कमाई खूब शोहरत, जानिए कौन हैं वो?



बॉलीवुड में कई ऐसी अभिनेत्रियां हुईं, जिन्होंने अपनी अदाकारी और खूबसूरती से लोगों को दीवाना बना दिया। उनके अभिनय की लोग आज भी सराहना करते हैं। हम बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों को बारे में जानेंगे, जिनके नाम को सुनकर लगता है कि वो हिंदू है, लेकिन हकीकत में वह मुस्लिम हैं। इन सभी ने अपना नाम बदलकर इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाई और खूब नाम कमाया। पढ़टे हैं उनके नाम:




Trending Videos

Muslim Actress with hindu name tabu madhubala meena kumari manyata dutt reena roy

2 of 6

तब्बू
– फोटो : इंस्टाग्राम@tabutiful


तब्बू

अभिनेत्री तब्बू ने बॉलीवुड ने अपनी एक अलग पहचान बनाई है। उनकी खूबसूरती और एक्टिंग के लाखों दीवाने हैं। उन्होंने कई हिट और सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। अभिनेत्री का असली नाम तबस्सुम फातिमा है।


Muslim Actress with hindu name tabu madhubala meena kumari manyata dutt reena roy

3 of 6

रीना रॉय
– फोटो : एक्स @FilmHistoryPic


रीना रॉय

80 के दशक की अभिनेत्री रीना रॉय ने अपनी अदाकारी से बहुतों को प्रभावित किया है। उन्होंने कई हिट फिल्में दी हैं। अभिनेत्री ने का असली नाम सायरा अली है।


Muslim Actress with hindu name tabu madhubala meena kumari manyata dutt reena roy

4 of 6

मीना कुमारी
– फोटो : सोशल मीडिया


मीना कुमारी

हिंदी सिनेमा की दिग्गज अभिनेत्री मीना कुमारी का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। ‘ट्रेजडी क्वीन’ के नाम से मशहूर अभिनेत्री को भारत की सबसे लोकप्रिय और प्रतिष्ठित अभिनेत्रियों में से एक माना जाता हैं। उनकी अदाकारी और खूबसूरती का आज भी लोग तारीफ करते हैं। अभिनेत्री का असली नाम मीना कुमारी नहीं, बल्कि ‘महजबीं बानो’ था। अपने 33 साल के करियर में उन्होंने 90 से ज्यादा फिल्में की हैं।


Muslim Actress with hindu name tabu madhubala meena kumari manyata dutt reena roy

5 of 6

मधुबाला
– फोटो : एक्स @FilmHistoryPic


मधुबाला

मधुबाला के अभिनय कौशल और सुंदरता की प्रशंसा करते हुए आज भी लोग नहीं थकते। उन्होंने भारतीय सिनेमा में अतुलनीय योगदान दिया है। वह अपने दौर की सबसे लोकप्रिय और सबसे ज्यादा फीस लेने वाली अभिनेत्रियों में से एक हैं। मधुबाला का असली नाम मुमताज जहां बेगम देहलवी था। हालांकि, लंबे समय तक उनके प्रशंसक उन्हें नाम की वजह से हिंदू ही समझते रहे हैं।  


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *