इरफान को याद कर भावुक हुए हॉलीवुड एक्टर: जेसन श्वार्ट्जमैन बोले- मुझे लीजेंड के साथ काम करने का मौका मिला,उनकी बात से दुखी हो जाऊंगा

इरफान को याद कर भावुक हुए हॉलीवुड एक्टर:  जेसन श्वार्ट्जमैन बोले- मुझे लीजेंड के साथ काम करने का मौका मिला,उनकी बात से दुखी हो जाऊंगा


कुछ ही क्षण पहले

  • कॉपी लिंक

हॉलीवुड एक्टर जेसन श्वार्ट्जमैन का भारत से लगाव और नाता कोई नया नहीं है। उनकी मशहूर फिल्म ‘द दार्जिलिंग लिमिटेड’ की शूटिंग साल 2007 में राजस्थान के जोधपुर और उदयपुर में हुई थी। फिल्म में उनके साथ ओवेन विल्सन और एड्रियन ब्रॉडी भी थे। इस फिल्म में भारतीय संस्कृति और संगीत का खूब असर दिखा। इसका म्यूजिक दिग्गज सत्यजीत रे की रचनाओं से प्रेरित था।

जेसन ने हाल ही में न्यूज18 को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि उन्हें शूटिंग के दौरान भारत से बहुत प्यार मिला। उन्होंने कहा कि भारत में लोग फिल्मों को दिल से चाहते हैं। शूट के दौरान उन्होंने और उनकी टीम ने एक साथ ‘क्वांटम ऑफ सोलेस’ फिल्म देखी थी। जेसन बोले, “वो अनुभव मेरे जीवन का सबसे खास था।”

इरफान को याद कर भावुक हुए जेसन श्वार्ट्जमैन बता दें कि इस इंटरव्यू में जेसन तब भावुक हो गए जब इरफान खान की बात हुई। ‘द दार्जिलिंग लिमिटेड’ में इरफान ने एक छोटा रोल किया था। खास बात ये है कि जेसन श्वार्ट्जमैन को अब भी इरफान खान याद हैं।

इरफान खान को लेकर जेसन ने कहा, “मैं ज्यादा [भारतीय] फिल्में नहीं देखता। मैं ये नहीं कहूंगा कि मैं पूरी तरह भारतीय एक्टर्स को जानता हूं, लेकिन द डार्जीलिंग लिमिटेड में मुझे एक सच्चे लीजेंड के साथ काम करने का मौका मिला। ये बहुत दुख की बात है कि वो अब इस दुनिया में नहीं हैं। बस उन्हें उस रूप में देखना… कोई बात नहीं, अगर मैं उनके बारे में ज्यादा बोलूंगा, तो मैं बहुत उदास हो जाऊंगा।”

HBO सीरीज में दिखेंगे जेसन श्वार्ट्जमैन इस वक्त जेसन अपनी नई HBO सीरीज ‘माउंटेनहेड’ के प्रमोशन में जुटे हैं। इसे सक्सेशन के प्रोड्यूसर जेसी आर्मस्ट्रॉन्ग ने बनाया है। इसमें स्टीव कैरेल, कोरी माइकल स्मिथ और रामी यूसुफ जैसे सितारे भी हैं। जेसन का मानना है कि यह शो अलग फ्लेवर के साथ ऑडियंस को एक नया अनुभव देगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *