बॉलीवुड में कई कलाकार ऐसे हैं जिन्हें अदाकारी विरासत में मिली है। खान परिवार के कलाकार इसका उदाहरण हैं। सलमान खान जिस परिवार से आते हैं ये परिवार कुछ ऐसा ही है। इस परिवार को कलाकारी विरासत में मिली है। सलमान खान के घर के लगभग सभी लोग ऐसे हैं जो कलाकार हैं। कई बार ऐसा हुआ है कि एक ही फिल्म में एक ही घर के कई लोगों ने मिलकर काम किया है। आइए इनके बारे में जानते हैं।
सलमान खान बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता हैं। सलमान खान, अभिनेता और पटकथा लेखक सलीम खान के बेटे हैं। सलीम खान की लिखी कई फिल्मों में सलमान खान ने अदाकारी की है। इन फिल्मों में ‘मजधार’ और ‘पत्थर के फूल’ शामिल है।
3 of 8
अरबाज खान
– फोटो : इंस्टाग्राम @arbaazkhanofficial
अरबाज खान अभिनेता होने के साथ-साथ फिल्म निर्माता हैं। वह सलमान खान के भाई और सलीम खान के बेटे हैं। इन्होंने ‘दबंग’ फिल्म प्रोड्यूज की है। इसमें सलमान खान ने अदाकारी की है। अरबाज खान ने भी फिल्म में अभिनय किया है। फिल्म में अरबाज खान की पूर्व पत्नी यानी सलमान खान की भाभी मलाइका अरोड़ा भी नजर आई थीं।
सुहेल खान अभिनेता होने के साथ निर्देशक और लेखक भी हैं। वह सलीम खान के बेटे और सलमान खान के भाई हैं। इनकी कई फिल्मों में सलमान खान ने अभिनय किया है। सलमान खान की ‘जय हो’ फिल्म का सुहेल खान ने निर्देशन किया और प्रोड्यूज किया। ‘हैल्लो ब्रदर’ फिल्म को सुहेल खान ने लिखा, इसका निर्देशन किया और इसे प्रोड्यूज भी किया। इसमें सलमान ने अहम किरदार अदा किया था।
5 of 8
सलीम खान
– फोटो : सोशल मीडिया
सलीम खान बॉलीवुड के दिग्गज पटकथा लेखक हैं। उन्होंने फिल्मों में अदाकारी भी की है। वह सलमान खान, सुहेल खान और अरबाज खान के पिता हैं। उन्होंने जावेद अख्तर के साथ मिलकर ‘शोले’, ‘डॉन’ और ‘क्रांति’ जैसी फिल्में लिखी हैं। हमने ऊपर बताया है कि इनकी लिखी फिल्मों में सलमान खान ने काम किया है।