एक्टर गोविंदा ने किए बाबा महाकाल के दर्शन: बोले- फाइल पर रखी बंदूक गिरी और चल गई गोली; भगवान ने बचा लिया – Ujjain News

एक्टर गोविंदा ने किए बाबा महाकाल के दर्शन:  बोले- फाइल पर रखी बंदूक गिरी और चल गई गोली; भगवान ने बचा लिया – Ujjain News


फिल्म अभिनेता गोविंदा शनिवार दोपहर उज्जैन पहुंचने के बाद श्री महाकालेश्वर मंदिर के दर्शन के लिए गए। उन्होंने नंदी हॉल से भगवान महाकाल के दर्शन कर आशीर्वाद लिया और नंदी के कान में अपनी मनोकामना कही। इसके बाद देहरी से भगवान महाकाल का पूजन-अभिषेक किया।

.

गोविंदा चेटीचंड पर्व में शामिल होने के लिए उज्जैन पहुंचे हैं। वे रविवार को चेटीचंड पर्व के जुलूस में भी भाग लेंगे। मंदिर में गोविंदा को देखने के लिए उनके प्रशंसकों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।

करीब 20 मिनट तक मंदिर में रहने के दौरान उन्होंने भगवान महाकाल के दर्शन के साथ अन्य मंदिरों में भी जाकर आशीर्वाद लिया। गोविंदा भगवान महाकाल के अनन्य भक्त हैं और इससे पहले भी कई बार मंदिर आ चुके हैं। उनकी बेटी और पत्नी भी महाकाल के दर्शन के लिए यहां आ चुकी हैं।

इस मौके पर गोविंदा ने अपनी जीवन यात्रा के कठिन दौर, गोली लगने और उससे उबरने का अनुभव साझा किया। उन्होंने कहा

“मैंने बाबा से बच्चों के लिए प्रार्थना की है। ईश्वर से यही प्रार्थना है कि उनके और मेरी पूज्य माता, आदरणीय निर्मला देवी जी के आशीर्वाद से ही मैं गोविंद से गोविंदा बन पाया हूं।”

QuoteImage

फाइल पर रखी बंदूक गिरी और चल गई गोली

आगे उन्होंने कहा- मैंने जीवन में कई कठिन दौर देखे, तकलीफें आईं, लेकिन बाबा की कृपा से कभी कोई बड़ा संकट नहीं आया। कुछ समय पहले एक दुर्घटना हुई थी। मेरे पैर में गोली लग गई थी, वो निकल गई।

उस वक्त मैं बैठा हुआ था और बंदूक फाइल पर रखी थी। अचानक वह फिसली और गोली चल गई। यह गोली हृदय या पेट में भी लग सकती थी, लेकिन उसी क्षण मैं खड़ा हो गया, जिससे वह मेरी पिंडली से होते हुए घुटने में जाकर अटक गई। यह सब एक योग था, जो टल गया।

करीब 20 मिनट तक मंदिर में रहने के दौरान गोविंदा ने भगवान महाकाल के दर्शन के साथ अन्य मंदिरों में भी जाकर आशीर्वाद लिया।

करीब 20 मिनट तक मंदिर में रहने के दौरान गोविंदा ने भगवान महाकाल के दर्शन के साथ अन्य मंदिरों में भी जाकर आशीर्वाद लिया।

गोविंदा बोले- ऊंची बिल्डिंग से गिरकर मरने वाला था

फिल्म अभिनेता गोविंदा ने कहा, मैं बच्चों से कहना चाहता हूं कि वे हमेशा माता-पिता की सेवा में जुड़े रहें। भगवान की कृपा से मैं गोली लगने के बावजूद बच गया। कई बार ऐसी स्थितियां आईं, जहां मैं ऊंची इमारत से गिरकर मर सकता था, लेकिन हर बार ईश्वर ने मुझे बचा लिया।

एक्टर गोविंदा ने नंदी हॉल से भगवान महाकाल के दर्शन कर आशीर्वाद लिया और नंदी के कान में अपनी मनोकामना कही।

एक्टर गोविंदा ने नंदी हॉल से भगवान महाकाल के दर्शन कर आशीर्वाद लिया और नंदी के कान में अपनी मनोकामना कही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *