Site icon bollywoodclick.com

एक्ट्रेस रुचि गुर्जर के खिलाफ शिकायत दर्ज: प्रीमियर में डायरेक्टर को चप्पल से पीटा, गाली-गलौज की; 24 लाख की धोखाधड़ी से जुड़ा है मामला


1 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

एक्ट्रेस रुचि गुर्जर के खिलाफ रविवार को अंबोली पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज हुई है। ये शिकायत डायरेक्टर मान सिंह ने उस इंसिडेंट के बाद दर्ज करवाई है, जब एक्ट्रेस ने उनकी फिल्म के प्रीमियर में उनकी चप्पल से पिटाई की थी। शिकायत में एक्ट्रेस समेत 6 लोगों का भी नाम दर्ज है।

रुचि गुर्जर के खिलाफ अंबोली पुलिस स्टेशन में भारतीय न्याय संहिता की धारा 115(2), 118(1), 189(1), 189(2), 190, 191(1), 329(3), 351(2), 352 के तहत मामला दर्ज किया गया है। रुचि पर आरोप हैं कि वो जबरदस्ती फिल्म के प्रीमियर में अपनी सिक्योरिटी टीम के साथ घुस आईं और जमकर हंगामा किया। यहां उन्होंने गाली-गलौज और मारपीट कर प्रीमियर में बाधा डालने की कोशिश की है।

प्रीमियर में एक्ट्रेस ने की थी डायरेक्टर की पिटाई

ये मामला 25 जुलाई का है, जब एक्ट्रेस ने अंधेरी वेस्ट स्थित सिनेपोलिस में पहुंचकर रात 9 बजे डायरेक्टर मान सिंह पर चप्पल से हमला किया था। यहां उनकी अपकमिंग फिल्म सो लॉन्ग वैली का प्रीमियर चल रहा था।

रुचि को काबू करती सिक्योरिटी टीम।

फिल्म का प्रीमियर 25 जुलाई को हुआ था।

क्या है पूरा मामला?

25 जुलाई को प्रीमियर में हंगामा होने के बाद डायरेक्टर मान सिंह ने एक वीडियो जारी कर पूरी घटना की जानकारी दी है। उन्होंने बताया है कि रुचि गुर्जर और प्रोड्यूसर करण सिंह के बीच सोनी टीवी के एक शो के सिलसिले में पैसों का लेन-देन हुआ था।

इसके बाद रुचि ने करण पर धोखाधड़ी के आरोप लगाए। रुचि का मानना था कि करण सिंह ने ये पैसे मान सिंह की फिल्म सो लॉन्ग वैली में लगा दिए।

करण के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज करने के बाद रुचि गुर्जर ने फिल्म सो लॉन्ग वैली की रिलीज रुकवाने के लिए कोर्ट में याचिका दायर की थी, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया था। इसी मामले में रुचि ने करण सिंह के अलावा मान सिंह और फिल्म के एक्टर्स का नाम भी घसीट लिया था।

मान सिंह ने बयान जारी कर बताया है कि कोर्ट से क्लीयरेंस मिलने के बाद 25 जुलाई को फिल्म का प्रीमियर रखा गया था, जहां रुचि गुर्जर 20-22 लोगों के साथ घुस आईं और जमकर हंगामा किया। उन्होंने साफ किया है कि फिल्म सो लॉन्ग वैली में न तो करण सिंह और न ही रुचि के पैसे लगे हैं।

रुचि ने करण सिंह के खिलाफ दर्ज करवाई थी धोखाधड़ी की शिकायत

रुचि गुर्जर ने 24 जुलाई को करण सिंह के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में ओशिवारा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई थी। ये शिकायत भारतीय न्याय संहिता (BNS) 2023 की धाराएं 318(4), 352 और 351(2) के तहत दर्ज करवाई गई है। करण सिंह पर आरोप हैं कि उन्होंने एक टीवी शो में काम देने के बहाने से रुचि से 24 लाख रुपए लिए थे। शिकायत में रुचि के अनुसार बताया गया है कि उन्होंने जुलाई 2023 से जनवरी 2024 के बीच कई किश्तों में अपनी कंपनी एसआर इवेंट एंड एंटरटेनमेंट के माध्यम से करण की कंपनी ‘के स्टूडियोज’ को 24 लाख रुपए से अधिक की राशि ट्रांसफर की।

रुचि इससे पहले तब सुर्खियों में आई थीं, जब कान्स फिल्म फेस्टिवल में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर वाला हार पहना था। उस तस्वीर ने सोशल मीडिया पर काफी चर्चा बटोरी थी।

रुचि ने “जब तू मेरी ना रही”, “हेली में चोर” और “एक लड़की” जैसे कई हिंदी और हरियाणवी म्यूजिक वीडियो में काम किया है।

Exit mobile version