‘एक बार में अटैक कर सब खत्म कीजिए मोदी जी’: पहलगाम हमले पर भड़के मुकेश खन्ना, सरकार से की पाकिस्तान के खिलाफ सीधे एक्शन की मांग

‘एक बार में अटैक कर सब खत्म कीजिए मोदी जी’:  पहलगाम हमले पर भड़के मुकेश खन्ना, सरकार से की पाकिस्तान के खिलाफ सीधे एक्शन की मांग


2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में बॉलीवुड सेलेब्स लगातार न्याय की मांग रहे हैं। एक्टर मुकेश खन्ना ने भी अब इस मामले में खुलकर बात की है। अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर कर उन्होंने मोदी सरकार से आतंकवाद के खिलाफ और सख्त कदम उठाने की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।

मुकेश खन्ना ने कहा ‘कुछ ही घंटों पहले मैंने पहलगाम के नरसंहार पर अपनी एक वीडियो डाली थी, उसमें मैंने एक जगह कहा था कि ये आतंकवाद जो होते हैं, आतंकवादी होते हैं, इनका कोई ना जात होता है ना धर्म होता है। वे सिर्फ पैसों के लिए काम करते हैं। फंडिंग के लिए काम करते हैं। मैं इस स्टेटमेंट को वापस लेना चाहूंगा क्योंकि मुझे एहसास हुआ है कि विक्टिम्स के परिवार वालों ने जिन वारदातों को बताया है कि ये कैसे घटा है, जगह-जगह ये बात मालूम पड़ी है कि वो लोग आकर पूछ रहे थे कि तुम कौन हो, हिंदू हो कि मुस्लिम हो और जानने की कोशिश करते हैं और कहते हैं कि ये मुस्लिम नहीं है तो मार दो। इसका मतलब क्या हुआ?’

उन्होंने कहा, ‘मैं यह बोलना चाहता हूं कि आतंकवाद जो आजकल चल रहा है हमारे देश में, उसकी एक जात है। वो एक धर्म है। वो दूसरे धर्म के खिलाफ एक्शन ले रहा है, तो ये डेफिनेटली पाकिस्तान की तरफ से आया है। मुझे खुशी है कि अभी-अभी जो ढाई घंटे की मीटिंग में मोदी जी और अमित शाह जी ने और सब लोगों ने मिलकर रक्षा के लोगों ने मिलकर ये जो एक बहुत बड़ा डिसीजन लिया है, वो सीधा पाकिस्तान के खिलाफ एक्शन ले रहे हैं। मैं उनके साथ हूं एक्शन लीजिए।’

मुकेश खन्ना ने कहा, ‘मिलिट्री एक्शन लेना हो तो मिलिट्री एक्शन लीजिए, आप बहुत सक्षम हैं। बंद कर दीजिए उनके इस तरह की हरकतों को, क्योंकि हम लोग बहुत सॉफ्टली ले रहे हैं उनको। उनके ऊपर अटैक कीजिए। यह बात प्रूव हो गई है कि ये आतंकवाद कौन फैला रहा है, कहां से फैल रहा है और इसमें एक धर्म वाले दूसरे धर्म के खिलाफ बोल रहे हैं, यह क्लियर हो गया है।’

मुकेश खन्ना आगे कहते हैं, ‘आज मैं यही कहूंगा कि यह हमारे हिंदू धर्म के ऊपर अटैक है इसका जवाब दिया जाना चाहिए, तो मोदी जी और इनके पूरे सरकार को मैं कहूंगा कि आगे बढ़िए और पाकिस्तान के खिलाफ एक वन टाइम हार्ड एक्शन लीजिए, जिससे इस तरह के इनफिल्ट्रेशन आतंकवादियों का घुसना बंद हो जाए। बहुत छोटे हैं हमारे से। कहां हिंदुस्तान है, कहां पाकिस्तान है। मिलिट्री लेकर अटैक कीजिए और वंस फॉर ऑल इस चीज को खत्म कर दीजिए।’

पहले पूछे नाम फिर किया अटैक

पहलगाम हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा के प्रॉक्सी विंग द रजिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने ली है। आतंकियों ने टूरिस्ट से नाम पूछने के बाद उन्हें गोली मारी। ये हमला बीते 6 साल में कश्मीर में सबसे बड़ा टेररिस्ट अटैक है।

खबरें और भी हैं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *