एड के लिए मोहनलाल ने जूलरी पहन किया डांस: एक्टर का फेमिनिन साइड देख यूजर्स हैरान, बोले- इतना बढ़िया कोई एक्ट्रेस भी नहीं कर सकती

एड के लिए मोहनलाल ने जूलरी पहन किया डांस:  एक्टर का फेमिनिन साइड देख यूजर्स हैरान, बोले- इतना बढ़िया कोई एक्ट्रेस भी नहीं कर सकती


4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

वेटरन एक्टर मोहनलाल का एक नए जूलरी एड सामने आया है, जिसमें उनके फेमिनिन साइड को दिखाया गया है। एड में एक्टर के अभिनय के लिए इंटरनेट यूजर्स उन्हें खूब सराह रहे हैं। मोहनलाल का ये एड विंसमेरा ज्वेल्स ने अपने यूट्यूब चैनल शेयर किया है। इसमें वो ‘फेमिनिन एनर्जी’ को शो करते नजर आ रहे हैं।

एड में दिखाया गया है कि मोहनलाल शूटिंग सेट पर आते हैं। सभी लोग एक-दूसरे को अपना इंट्रोडक्शन देते हैं, तभी मोहनलाल की नजर एक सुंदर से जूलरी सेट पर पड़ती है। वो उस सेट को चुपचाप लेकर अपनी वैनिटी वैन में चले जाते हैं। जूलरी के सेट से गायब होने पर, वहां मौजूद हर कोई उसे ढूंढने लगता है। दूसरी तरफ मोहनलाल उसी हार, कंगन और रिंग को ब्लैक शर्ट और पैंट में पहने नजर आते हैं। जूलरी पहनने के बाद वो ट्रेडिशनल म्यूजिक पर डांस करते हैं।

वीडियो के कमेंट सेक्शन में फैंस जमकर उन पर अपना प्यार लुटा रहे हैं। एक यूजर ने कहा- ‘बिल्कुल शानदार। कोई और एक्टर फेमिननिटी और मैस्कुलैनिटी को उनकी तरह खूबसूरती से नहीं दिखा सकता।’ एक यूजर ने कहा- ‘मोहनलाल एक बार फिर से जूलरी एड के सभी पारंपरिक अवधारणाओं को तोड़ते हुए।’ एक और यूजर ने लिखा, ‘क्या कलाकार है यार? क्या शालीनता है। उसने सचमुच यह कर दिखाया। उन्होंने अपनी फेमिनिन एनर्जी को ग्रेसफुली अपनाया है। डांस करते वक्त उनकी हाथों के मूवमेंट्स।’

मोहनलाल की वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्हें आखिरी बार डायरेक्टर थारुन मूर्ति की फिल्म ‘थूडरम’ में देखा गया था। ये फिल्म इसी साल अप्रैल में आई थी। उन्होंने ‘कन्नप्पा में भी एक छोटी सी भूमिका निभाई थी। जल्द ही वो मलयालम क्राइम थ्रिलर ‘दृश्यम 3’ में भी नजर आएंगे। यह फिल्म इसी साल अक्टूबर में सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसके अलावा, वो डायरेक्टर नंद किशोर की फिल्म ‘वृषभ’ भी है, जो 16 अक्टूबर को रिलीज होगी।

खबरें और भी हैं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *