कंगना रनोट के लिए ऑस्कर मूर्खों का अवॉर्ड: इमरजेंसी को मिल रहीं तारीफों के बीच अमेरिका पर भड़कीं एक्ट्रेस, कहा- हमारे पास नेशनल अवॉर्ड है

कंगना रनोट के लिए ऑस्कर मूर्खों का अवॉर्ड:  इमरजेंसी को मिल रहीं तारीफों के बीच अमेरिका पर भड़कीं एक्ट्रेस, कहा- हमारे पास नेशनल अवॉर्ड है


4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कंगना रनोट की फिल्म इमरजेंसी 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तो कोई खास कमाल नहीं दिखा सकी, हालांकि ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर आने के बाद इसे जमकर सराहना मिल रही है। कई लोगों का कहना है कि फिल्म इतनी बेहतरीन है कि इसे ऑस्कर भेजा जाना चाहिए। इसके जवाब में कंगना ने अमेरिका पर भड़कते हुए ऑस्कर को मूर्खों का अवॉर्ड कह दिया है।

कंगना रनोट ने फिल्म इमरजेंसी को मिल रहीं तारीफों के स्क्रीनशॉट अपने इंस्टाग्राम के स्टोरी सेक्शन में पोस्ट किए हैं। एक यूजर ने लिखा था, इमरजेंसी को भारत की तरफ से ऑस्कर जाना चाहिए। क्या फिल्म है टीम कंगना।

इसके जवाब में कंगना ने लिखा है, लेकिन अमेरिका अपना असल चेहरा नहीं देखना चाहेगा कि कैसे वो विकासशील देशों को धमकाता है, दबाता है और उन पर दबाव डालता है। ये सब इमरजेंसी से सामने आ चुका है। वो मूर्खों वाला ऑस्कर अपने पास रखें। हमारे पास नेशनल अवॉर्ड है।

फिल्ममेकर संजय गुप्ता ने भी इमरजेंसी की तारीफ की। उन्होंने लिखा, आज मैंने कंगना रनोट की इमरजेंसी देखी। सच कहूं तो मेरा ऐसा करने का कोई प्लान नहीं था, क्योंकि मैंने पहले से ही इसका अनुमान लगा लिया था, मुझे बहुत खुशी है कि मैं गलत था। एक्टिंग और डायरेक्शन में कंगना रनोट की क्या बेहतरीन फिल्म है। वर्ल्ड क्लास।

इसके जवाब में कंगना ने लिखा है, फिल्म इंडस्ट्री को नफरत से आगे बढ़कर अनुमान लगाए बिना अच्छे काम को सराहना चाहिए। ये बैरियर तोड़ने के लिए शुक्रिया संजय जी। फिल्म इंडस्ट्री के लोगों के लिए मेरा मैसेज है कि मेरे बारे में कोई धारणा मत बनाइए। मुझे समझने की कोशिश भी मत करना, मैं समझ से बाहर हूं।

बताते चलें कि लंबे विवाद के बाद सेंसर बोर्ड से पास होकर फिल्म इमरजेंसी 17 जनवरी को रिलीज हुई थी। विवादों और विरोध के चलते फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं रही और महज 22 करोड़ रुपए कमाकर सिमट गई। बाद में फिल्म को नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया है। फिल्म में कंगना रनोट ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाया है। फिल्म में उनके साथ महिमा चौधरी, श्रेयस तलपड़े, अनुपम खेर जैसे कई कलाकार अहम किरदारों में हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *