4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
‘जामताड़ा’, ‘12वीं फेल’ जैसे प्रोजेक्ट में काम कर चुके एक्टर अंशुमान पुष्कर ने इंडस्ट्री के कास्टिंग प्रोसेस को लेकर खुलासे किए हैं। अपने एक हालिया इंटरव्यू में एक्टर ने बताया है कि कैसे कास्टिंग के दौरान सोशल मीडिया फॉलोअर्स को ध्यान में रखा जाता है। फॉलोअर्स कम होने की वजह से उन्हें कई फिल्मों में रोल भी गंवाए हैं।
न्यूज एजेंसी IANS से बात करते हुए अंशुमान बताते हैं कि सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स कम होने की वजह से उन्होंने एक फिल्म गंवा दी थी। उन जैसे एक्टर्स की कास्टिंग सोशल मीडिया फॉलोअर्स तक सीमित रह गई है। वो कहते हैं- ‘हालांकि, मैं इन सारी बातों को पर्सनली नहीं लेता हूं। अगर कोई प्रोड्यूसर या डायरेक्टर टैलेंट से ज्यादा फॉलोअर्स की तरजीह दे रहा है तो ये उनकी च्वाइस है। इसका ये मतलब नहीं है कि जिन एक्टर को नहीं चुना गया, उनमें कम प्रतिभा है।’

इस वक्त इंस्टाग्राम पर अंशुमान के 91 हजार फॉलोअर्स हैं।
जब इंटरव्यू में अंशुमान से पूछा गया कि क्या एक्टिंग स्किल्स से ज्यादा सोशल मीडिया पर एक्टिव होना जरूरी है? सवाल के जवाब देते हुए वो आगे कहते हैं- आप रणबीर कपूर से अपनी तुलना नहीं कर सकते हैं। उनके पास पहले से ही काफी फैंस हैं। हम जैसे एक्टर्स की कास्टिंग सिर्फ इंस्टाग्राम फॉलोअर्स तक सीमित हो गई है। हालांकि, मुझे इस बात से शिकायत नहीं है। ये तो सिस्टम का हिस्सा है।
अंशुमान की वर्कफ्रंट की बात करें तो, एक्टर ने साल 2018 में अपने करियर की शुरुआत टेलीविजन से किया था। इसके अलावा वो वेब सीरीज में नजर आ चुके हैं। बड़े पर्दे पर उन्होंने साल 2023 में विक्रांत मैसी स्टारर फिल्म 12वीं फेल में काम किया था। फिलहाल वो राजकुमार राव की फिल्म मालिक में नजर आए हैं।