‘कश्मीर हमारा था, हमारा है और हमेशा हमारा ही रहेगा’: सुनील शट्टी का पहलगाम हमले पर जवाब, बोले- अब से अगली छुट्टी कश्मीर में होगी

‘कश्मीर हमारा था, हमारा है और हमेशा हमारा ही रहेगा’:  सुनील शट्टी का पहलगाम हमले पर जवाब, बोले- अब से अगली छुट्टी कश्मीर में होगी


1 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर जहां एक ओर बॉलीवुड के कई सितारों ने अपना गुस्सा जाहिर किया है। वहीं एक्टर सुनील शेट्टी ने देशवासियों से अपील की है कि वे अपनी अगली छुट्टियां कश्मीर घाटी में बिताएं। उन्होंने कहा, जो लोग नफरत फैलाने की कोशिश कर रहे हैं, उन्हें हमें यह संदेश देना होगा कि कश्मीर हमारा था, हमारा है और हमेशा हमारा ही रहेगा।

सुनील शेट्टी लता दीनानाथ मंगेशकर अवॉर्ड्स 2025 में शामिल हुए। इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा, ‘हमारे लिए मानवता की सेवा ही ईश्वर की सच्ची सेवा है। ऊपरवाला सब देख रहा है और समय आने पर सभी को जवाब भी देगा। इस वक्त हमें एकजुट रहकर सच्चे भारतीय बने रहना है। जो लोग डर और नफरत फैलाने की कोशिश कर रहे हैं, उनके जाल में फंसने के बजाय हमें अपनी एकता को बनाए रखना है।

सुनील शेट्टी ने आगे कहा..

QuoteImage

हमें उन्हें यह दिखाना है कि कश्मीर हमारा था, हमारा है और हमेशा हमारा ही रहेगा। यही वजह है कि सेना, नेता और हर एक नागरिक इस प्रयास में शामिल हैं। अब हमें एक नागरिक के रूप में यह संकल्प लेना होगा कि हमारी अगली छुट्टी कश्मीर में ही होगी और कहीं नहीं। हमें यह दिखाना है कि हम डरते नहीं हैं और सच में हम डरते नहीं हैं।

QuoteImage

सुनील शेट्टी ने एकजुट होने का दिया संदेश

सुनील शेट्टी ने कहा, मैंने खुद फोन करके कहा है कि अगर कल आपको लगता है कि हमें वहां आना चाहिए, चाहे एक पर्यटक के रूप में या एक कलाकार के रूप में शूटिंग करने के लिए तो हम जरूर आएंगे। अभी हमें एकजुट रहने की जरूरत है। जो लोग डर और नफरत फैलाने की कोशिश कर रहे हैं, उनके बहकावे में आए बिना हमें एक साथ आना चाहिए और उन्हें दिखाना चाहिए कि कश्मीर हमारा था, हमारा है और हमेशा हमारा ही रहेगा।

फिल्म केसरी वीर का ट्रेलर 29 अप्रैल को मुंबई में लॉन्च होगा।

फिल्म केसरी वीर का ट्रेलर 29 अप्रैल को मुंबई में लॉन्च होगा।

पाकिस्तान में रिलीज नहीं होगी सुनील शेट्टी की फिल्म

फिल्म ‘केसरी वीर: लीजेंड्स ऑफ सोमनाथ’ में सुनील शेट्टी नजर आएंगे। इस फिल्म में उनके साथ सूरज पंचोली और विवेक ओबेरॉय भी होंगे। हालांकि, इस फिल्म को पाकिस्तान में रिलीज नहीं किया जाएगा। इस बात का ऐलान खुद फिल्म के प्रोड्यूसर कनु चौहान ने किया है।

उन्होंने कहा ‘मेरी जीरो टॉलरेंस पॉलिसी है और हमारी धरती पर इस तरह के कायरतापूर्ण हमलों के लिए कोई जगह नहीं है। फिल्मों को रिलीज ना करने का मेरे यह यह फैसला उन बेगुनाह लोगों के लिए एक छोटी-सी श्रद्धांजलि है, जिन्होंने इस आतंकी हमले में अपनी जान गंवाई।’

कनु ने आगे कहा, ‘ऐसे माहौल में पाकिस्तान में अपनी फिल्म रिलीज करना उनकी आत्मा को स्वीकार नहीं। हालांकि, यह फिल्म भारत में तो रिलीज होगी ही। साथ ही अमेरिका, यूके और नॉर्थ अमेरिका में भी जरूर रिलीज की जाएगी।’

————

इससे जुड़ी खबर पढिए..

पाकिस्तान में रिलीज नहीं होगी फिल्म केसरी वीर:प्रोड्यूसर कनु चौहान का बड़ा फैसला, बोले- मेरी आत्मा को स्वीकार नहीं ये फिल्म पाकिस्तान में आए

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद सुनील शेट्टी की फिल्म ‘केसरी वीर’ के निर्माताओं ने बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने घोषणा की है कि यह फिल्म अब पाकिस्तान में रिलीज नहीं की जाएगी। पूरी खबर पढ़ें..

खबरें और भी हैं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *