कान्स के रेड कार्पेट पर छत्तीसगढ़ की जूही: ‘जलती पृथ्वी’ वाली ड्रेस पहनकर किया वॉक; वियतनाम के डिजाइनर को बनाने में ढाई महीने लगे – Chhattisgarh News

कान्स के रेड कार्पेट पर छत्तीसगढ़ की जूही:  ‘जलती पृथ्वी’ वाली ड्रेस पहनकर किया वॉक; वियतनाम के डिजाइनर को बनाने में ढाई महीने लगे – Chhattisgarh News


छत्तीसगढ़ से पहली बार यहां कोई रेड कार्पेट पर दुनिया के सामने एक संदेश लिए चला है।

कान्स फिल्म फेस्टिवल दुनिया भर में ग्लैमर, सिनेमा और सेलिब्रिटीज के लिए जाना जाता है। छत्तीसगढ़ से पहली बार यहां कोई रेड कार्पेट पर दुनिया के सामने एक संदेश लिए चला है। हम बात कर रहे हैं दुर्ग जिले की रहने वाली जूही व्यास की।

.

पर्यावरण संरक्षण पर काम करने वाली राष्ट्रीय संस्था ग्रीनपीस इंडिया के साथ जूही कान्स पहुंचीं। संस्था की राष्ट्रीय निदेशक मोहिनी शर्मा के साथ जूही ने ‘वॉइस ऑफ द प्लैनेट’ अभियान के तहत ग्लोबल वार्मिंग से जुड़े संदेश के साथ अनोखी ड्रेस कैरी की।

जूही ब्यूटीशियन होने के साथ-साथ मॉडल भी हैं।

ड्रेस के जरिए धरती की पीड़ा को दिखाया

जूही की ड्रेस को वियतनाम के प्रसिद्ध डिजाइनर गुयेन टीएन ट्रिएन ने डिजाइन किया। इस ड्रेस को तैयार करने में ढाई महीने का वक्त लगा। इस ड्रेस के जरिए धरती की पीड़ा को दिखाया गया है। जूही की ड्रेस ‘जलती हुई पृथ्वी’ का प्रतीक थी। जिसमें तापमान में बढ़ोतरी और जलवायु असमानता के परिणामों को दिखाया गया।

आग जैसे रंगों और डिजाइन से सजी यह ड्रेस दुनिया के संकट की ओर इशारा करती है और प्रदूषण फैलाने वालों को भविष्य की पृथ्वी कैसी होगी यह दिखा रही है।

रेड कार्पेट पर उतरीं जूही अपनी खास ड्रेस में जलती हुई पृथ्वी को दिखाया है।

रेड कार्पेट पर उतरीं जूही अपनी खास ड्रेस में जलती हुई पृथ्वी को दिखाया है।

कान्स फिल्म फेस्टिवल में रेड कार्पेट पर जूही और मोहिनी।

कान्स फिल्म फेस्टिवल में रेड कार्पेट पर जूही और मोहिनी।

ये सिर्फ ड्रेस नहीं- जूही

दैनिक भास्कर से बात करते हुए जूही ने कहा, ‘यह सिर्फ एक ड्रेस नहीं है, बल्कि उन लोगों की कहानी है जो चुपचाप जलवायु संकट झेल रहे हैं। एक मां होने के नाते, मुझे अगली पीढ़ी के लिए पृथ्वी की रक्षा करने की जिम्मेदारी और भी ज्यादा महसूस होती है।’

जूही छत्तीसगढ़ की पहली महिला हैं, जिन्होंने कान्स के रेड कार्पेट पर वॉक किया।

जूही छत्तीसगढ़ की पहली महिला हैं, जिन्होंने कान्स के रेड कार्पेट पर वॉक किया।

जूही ने कहा, हम चाहते तो कांस में कोई भी स्टाइलिश ड्रेस पहनकर पार्टिसिपेट कर सकते थे, मगर हमने इस मौके को दुनिया का ध्यान सबसे बड़ी समस्या की ओर ले जाने का प्रयास किया। हवा, मिट्‌टी पानी को बचाना इंसानों का काम है। इस पर कोई बात नहीं कर रहा है।

जूही मेकअप आर्टिस्ट हैं, इसके साथ-साथ वे मॉडलिंग भी करती है।

जूही मेकअप आर्टिस्ट हैं, इसके साथ-साथ वे मॉडलिंग भी करती है।

जानिए कौन हैं जूही व्यास

भिलाई निवासी जूही व्यास दो बच्चों की मां हैं और एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी। हालांकि, अपने जुनून को तराशते हुए, उन्होंने फैशन और मेकअप की दुनिया में कदम रखा। लगभग 12 साल पहले, उन्होंने दुर्ग में जूही सैलून एंड स्पा शुरू किया था। वो एक मेकअप आर्टिस्ट और मॉडल हैं।

कई ब्रांड के लिए जूही शूट कर चुकी हैं।

कई ब्रांड के लिए जूही शूट कर चुकी हैं।

कई ब्यूटी खिताब भी जीते

  • जूही ने 2022 में ‘मिसेज इंडिया इंक’ प्रतियोगिता में प्रथम रनर-अप का खिताब जीता।
  • 2023 में उन्होंने कैलिफोर्निया में आयोजित ‘मिसेज ग्लोब’ प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व किया और ‘पीपल्स चॉइस’ का खिताब जीतने वाली पहली भारतीय बनीं।
  • 2024 में चीन में आयोजित ‘मिसेज ग्लोब’ प्रतियोगिता में, जूही व्यास जूरी पैनल में शामिल होने वाली पहली भारतीय महिला बनीं।

जूही व्यास की और भी तस्वीरें देखिए

बॉलीवुड सिंगर शंकर महादेवन के साथ जूही व्यास।

बॉलीवुड सिंगर शंकर महादेवन के साथ जूही व्यास।

छत्तीसगढ़ की जूही व्यास ब्यूटीशियन के साथ मॉडल भी हैं।

छत्तीसगढ़ की जूही व्यास ब्यूटीशियन के साथ मॉडल भी हैं।

मॉडलिंग के दौरान फोटो के लिए अलग-अलग पोज देती हुईं जूही।

मॉडलिंग के दौरान फोटो के लिए अलग-अलग पोज देती हुईं जूही।

जूही अभी फ्रांस में आयोजित कान्स फिल्म फेस्टिवल में गई हुई हैं।

जूही अभी फ्रांस में आयोजित कान्स फिल्म फेस्टिवल में गई हुई हैं।

पर्यावरण संरक्षण पर काम करने वाली राष्ट्रीय संस्था ग्रीनपीस इंडिया के साथ जूही कान्स पहुंचीं।

पर्यावरण संरक्षण पर काम करने वाली राष्ट्रीय संस्था ग्रीनपीस इंडिया के साथ जूही कान्स पहुंचीं।

कांस फिल्म फेस्टिवल के बारे में जानिए

  • कांस फिल्म फेस्टिवल का मकसद अलग-अलग तरह की फिल्मों और सिनेमैटोग्राफी को बढ़ावा देना था।
  • 1939 में दुनिया में सिर्फ एक वेनिस फिल्म फेस्टिवल हुआ करता था। इसमें इटली के तानाशाह मुसोलिनी और जर्मनी के तानाशाह एडोल्फ हिटलर आपस में ही सलाह कर फिल्मों को अवॉर्ड दे दिया करते थे।
  • फिल्म में एक्टिंग, मेकिंग और कला जैसी चीजों का ध्यान नहीं रखा जाता था। इसी मनमानी के खिलाफ 1939 में फ्रांस के कांस शहर में ‘कांस फिल्म फेस्टिवल’ शुरू हुआ।
  • फ्रांस की नीस सिटी के पास मौजूद कांस बीचेस का शहर है, जहां ये फेस्टिवल होता है।
  • फेस्टिवल के लिए मूवीज सिलेक्ट कर ली गईं। अगस्त के आखिर तक यहां स्टार्स भी पहुंचने लगे। 1 सितंबर की सुबह फिल्मों की स्क्रीनिंग भी शुरू हो गई।
  • तभी खबर आई कि हिटलर ने पोलैंड पर हमला बोल दिया है और इस जंग के चलते कांस फिल्म फेस्टिवल को पहले दिन ही रोकना पड़ा।
  • दो दिन के बाद फ्रांस और ब्रिटेन ने जर्मनी के खिलाफ जंग का ऐलान कर दिया। ये सेकेंड वर्ल्ड वॉर की शुरुआत थी। जंग करीब 6 साल चली।
  • इसके बाद 1946 में कांस फिल्म फेस्टिवल हुआ जिसमें कुल 22 फिल्मों का प्रीमियर हुआ।
  • जंग खत्म होने के बाद 1946 में फ्रांस की प्रोविंशियल सरकार ने फ्रेंच रिवेरा में टूरिस्ट्स को दोबारा आकर्षित करने के लिए कांस फिल्म फेस्टिवल की शुरुआत को मंजूरी दी।
  • इसके बाद 20 सितंबर 1946 को इस फेस्टिवल की शुरुआत हुई। 18 देशों के रिप्रेसेन्टेटिव इस फेस्टिवल का हिस्सा बने।
  • इसके बाद 1948 और 1950 में फेस्टिवल को फाइनेंशियल इश्यूज के चलते कैंसिल कर दिया गया। हालांकि, 1952 से ये फेस्टिवल लगातार हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *