‘काश मैं ये पहले मान लेता’: सलमान खान को पिता की सीख न मानने का पछतावा, कहा- बार-बार दोहराई जाने वाली गलतियां आदत बन जाती हैं

‘काश मैं ये पहले मान लेता’:  सलमान खान को पिता की सीख न मानने का पछतावा, कहा- बार-बार दोहराई जाने वाली गलतियां आदत बन जाती हैं


13 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सलमान खान ने हाल ही में पिता सलीम खान की दी हुई सीख को देरी से मानने पर पछतावा जाहिर किया है। साथ ही उन्होंने कहा है कि बार-बार गलतियां दोहराने से ये आदत बन जाती हैं।

हाल ही में सलमान खान ने अपने ऑफिशियल X (पहले ट्विटर) अकाउंट पर लिखा है, ‘वर्तमान हमारा पास्ट बन जाता है और पास्ट ही हमारा भविष्य बन जाता है। वर्तमान एक तोहफा है, इसलिए इसके साथ अच्छा करें। बार बार दोहराई जाने वाली गलतियां आदत बन जाती हैं और फिर ये किरदार बन जाती हैं। किसी और को दोष मत दीजिए। कोई भी आपको वो करने के लिए मजबूर नहीं कर सकता, जो आप नहीं करना चाहते हैं। मेरे पिता ने मुझसे ये कहा था और ये कितना सच है। काश मैं ये पहले सुन लेना, लेकिन अब भी देर नहीं हुई है।’

बताते चलें कि सलमान खान पिता सलीम खान से बेहद करीब हैं। हालांकि एक समय ऐसा था, जब सलमान की एक्टर बनने की ख्वाहिश सुनकर सलीम खान ने उन्हें गधा कह दिया था। दरअसल, सलमान के पिता उन्हें एक्टर नहीं बल्कि क्रिकेटर बनाना चाहते थे। इसके लिए सलीम साहब ने पाकिस्तान के दिग्गज क्रिकेटर सलीम दुर्रानी को सलमान का ट्रेनर बना दिया। सलमान को क्रिकेट में रुचि नहीं थी लेकिन वो अच्छा खेलते थे। एक दिन उनके पिता उनका मैच देखने स्टेडियम आए। सलमान जानते थे कि अगर उन्होंने अच्छी परफॉर्मेंस दी तो उन्हें हमेशा क्रिकेट खेलना पड़ेगा। सलमान रोजाना 9 बजे के स्कूल टाइम से महज आधे घंटे पहले सुबह उठा करते थे लेकिन अगर वो क्रिकेट खेलते तो इसके लिए उन्हें सुबह 5 बजे उठना पड़ता। ये सोचकर सलमान ने जानबूझकर पिता के सामने इतनी खराब परफॉर्मेंस दी की उन्हें क्रिकेट से हटा दिया गया।

कुछ समय बाद सलमान ने 1989 की फिल्म बीवी हो तो ऐसी से एक्टिंग करियर की शुरुआत की। सलमान को इस फिल्म में अपनी परफॉर्मेंस इतनी बुरी लगी कि वो चाहते थे कि फिल्म फ्लॉप हो जाए और इसे कोई न देखे।

पहली फिल्म से नाखुश होकर सलमान ने अपने पिता सलीम खान से विनती की कि वे एक फिल्म बनाकर उन्हें दोबारा लॉन्च करें। लेकिन सलीम खान ने जवाब दिया- “इंदौर से मुंबई आकर मैंने कभी घोड़े पर पैसे नहीं लगाए, फिर गधे पर कैसे लगा सकता हूं”

हालांकि, कुछ समय बाद ही सलमान खान को सूरज बड़जात्या की फिल्म मैंने प्यार किया मिली, जिससे वो रातोंरात स्टार बन गए।

बताते चलें कि सलमान की फिल्म सिकंदर इसी साल रिलीज हुई है, हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी। अब जल्द ही सलमान फिल्म बैटल ऑफ गलवान में नजर आने वाले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *