कृति और कबीर की शादी की अफवाहें झूठी: अभी शादी नहीं करेंगी एक्ट्रेस, दिल्ली एयरपोर्ट पर दोनों साथ दिखे थे

कृति और कबीर की शादी की अफवाहें झूठी:  अभी शादी नहीं करेंगी एक्ट्रेस, दिल्ली एयरपोर्ट पर दोनों साथ दिखे थे


1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

कृति सेनन काफी दिनों से अपने रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में हैं। अफवाह है कि एक्ट्रेस बिजनेसमैन कबीर बहिया को डेट कर रही हैं। दोनों के जल्द ही शादी करने की अफवाह भी सामने आई थी। हालांकि शादी की अफवाह झूठी साबित हुई हैं।

साल 2025 में शादी नहीं करेंगी कृति

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, कृति और कबीर साल 2025 में शादी नहीं करेंगे। इसकी वजह एक्ट्रेस का बिजी वर्क शेड्यूल बताया जा रहा है। एक्ट्रेस 15 फरवरी को रूमर्ड बॉयफ्रेंड के साथ नई दिल्ली एयरपोर्ट पर नजर आई थीं। जिससे ये अनुमान लगाया जा रहा था कि वो कबीर के पेरेंट्स से मिलने के लिए दिल्ली पहुंची थी। अब कृति के दिल्ली जाने की असल वजह सामने आई है। एक्ट्रेस अपनी अपकमिंग फिल्म तेरे इश्क में की शूटिंग शुरू करने के लिए दिल्ली गई थीं।

रूमर्ड बॉयफ्रेंड कबीर के साथ दिखीं कृति

15 फरवरी को दोनों दिल्ली एयरपोर्ट पर साथ दिखे। जिसके बाद दोनों का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ। एक्ट्रेस के रूमर्ड बॉयफ्रेंड कबीर दिल्ली के रहने वाले हैं। ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स कयास लगाने लगे थे कि कृति, कबीर के पेरेंट्स से मिलने के लिए दिल्ली पहुंची थीं।

कृति और कबीर दिल्ली एयरपोर्ट पर साथ नजर आए थे।

कृति और कबीर दिल्ली एयरपोर्ट पर साथ नजर आए थे।

दोनों ने न्यू ईयर साथ सेलिब्रेट किया

कृति सेनन और बिजनेसमैन कबीर बहिया अक्सर साथ नजर आते हैं। दोनों ने न्यू ईयर और क्रिसमस भी साथ में सेलिब्रेट किया था। दोनों को राहत फतेह अली खान के कॉन्सर्ट में साथ देखा गया था। एक्ट्रेस की बहन नूपुर सेनन ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर कॉन्सर्ट की कुछ इंस्टाग्राम स्टोरीज शेयर की थीं। ऐसा माना जा रहा था कि कृति सेनन न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए दुबई गई हुई थीं। कृति और कबीर की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं।

कृति और कबीर ने न्यू ईयर और क्रिसमस भी साथ में सेलिब्रेट किया था।

कृति और कबीर ने न्यू ईयर और क्रिसमस भी साथ में सेलिब्रेट किया था।

बिजनेसमैन हैं कबीर बहिया

हालांकि, कृति और कबीर ने अब तक अपने रिश्ते को ऑफिशियली एक्सेप्ट नहीं किया है। कबीर बहिया वर्ल्डवाइड एविएशन एंड टूरिज्म लिमिटेड के संस्थापक हैं। उनके पिता साउथॉल ट्रैवल के मालिक हैं, जो ब्रिटेन की एक ट्रैवल एजेंसी है।

कबीर बहिया वर्ल्डवाइड एविएशन एंड टूरिज्म लिमिटेड के संस्थापक हैं।

कबीर बहिया वर्ल्डवाइड एविएशन एंड टूरिज्म लिमिटेड के संस्थापक हैं।

जल्द ही फिल्म तेरे इश्क में नजर आएंगी कृति

कृति सेनन जल्द ही धनुष के साथ फिल्म तेरे इश्क में नजर आएंगी। फिल्म मेकर्स ने हाल ही में फिल्म का टीजर रिलीज किया। फिल्म की शूटिंग पूरी करने के लिए कृति दिल्ली में हैं। एक्ट्रेस ने इससे पहले साल 2024 में तीन बड़ी फिल्मों में काम किया। शाहिद कपूर के साथ फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया में दिखाई दी थीं। वहीं, करीना कपूर खान और तब्बू के साथ फिल्म क्रू में भी नजर आईं थी। साथ ही फिल्म दो पत्ती में कृति ने एक्टिंग के साथ फिल्म का प्रोडक्शन भी किया था।

खबरें और भी हैं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *