Site icon bollywoodclick.com

‘केसरी’ से पहले शुरू हो गई थी ‘बैटल ऑफ सारागढ़ी’, रणदीप बोले- कुछ लालची लोगों की वजह से फिल्म बंद हो गई

‘केसरी’ से पहले शुरू हो गई थी ‘बैटल ऑफ सारागढ़ी’, रणदीप बोले- कुछ लालची लोगों की वजह से फिल्म बंद हो गई






Trending Videos

2 of 5

रणदीप हुड्डा
– फोटो : इंस्टाग्राम @randeephooda


तीन साल तक की फिल्म की तैयारी


3 of 5

केसरी
– फोटो : सोशल मीडिया


केसरी से पहले बननी शुरू हो गई थी  ‘बैटल ऑफ सारागढ़ी’

रणदीप ने खुलासा किया कि ‘बैटल ऑफ सारागढ़ी’ की शूटिंग शुरू हो चुकी थी, लेकिन उसी के बाद अक्षय कुमार की फिल्म ‘केसरी’ (2019) बनने लगी। रणदीप ने कहा, “हमारी फिल्म पहले शुरू हुई थी। फिर ‘केसरी’ बनने लगी, जो ठीक नहीं था।” उनके लहजे में निराशा साफ झलक रही थी।  उन्होंने कहा कि उनकी फिल्म का लगभग 30 से 40 प्रतिशत हिस्सा शूट हो चुका था, लेकिन कुछ लालची लोगों की वजह से यह प्रोजेक्ट रुक गया। रणदीप ने कहा, “उस फिल्म में मैं अकेला सिख था। बाकी कोई सिख नहीं था।” वह इस किरदार को सच्चाई और सम्मान के साथ पर्दे पर लाना चाहते थे।


4 of 5

रणदीप हुड्डा
– फोटो : सोशल मीडिया


रणदीप ने छोड़ दी ये हॉलीवुड फिल्म

रणदीप का इस फिल्म से जुड़ाव सिर्फ पेशेवर नहीं, बल्कि भावनात्मक और आध्यात्मिक भी था। उन्होंने गुरु ग्रंथ साहिब के सामने कसम खाई थी कि वह सिख समुदाय का प्रतिनिधित्व पूरी शिद्दत से करेंगे। वह चाहते थे कि सिख धर्म और उसकी भावनाओं को फिल्म में सही तरीके से दिखाया जाए, न कि सतही ढंग से। इसके लिए उन्होंने ‘एक्सट्रैक्शन’ के सीक्वल जैसी बड़ी फिल्म तक ठुकरा दी थी। लेकिन जब ‘बैटल ऑफ सारागढ़ी’ अचानक बंद हुई, तो रणदीप टूट से गए। उन्होंने कहा, “उस समय बहुत डिप्रेशन हो गया था।” अभिनेता ने माना कि वह उनके करियर का सबसे मुश्किल दौर था।


5 of 5

केसरी चैप्टर 2
– फोटो : यूट्यूब


जल्द ही रिलीज होगी ‘केसरी चैप्टर 2’

राजकुमार संतोषी के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में रणदीप हवलदार ईशर सिंह का किरदार निभाने वाले थे। हालांकि, यह फिल्म कभी पूरी नहीं हुई, लेकिन अक्षय कुमार ने अनुराग सिंह की ‘केसरी’ में यही किरदार निभाया था। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया था। अब ‘केसरी चैप्टर 2’ की रिलीज की तैयारियां चल रही हैं, जिसमें अक्षय के साथ अनन्या पांडे और आर माधवन भी नजर आएंगे। 


Exit mobile version