2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
एक्टर परेश रावल ने ‘हेरा फेरी 3’ छोड़ने का ऐलान करने के बाद अब फिल्म को फिर से करने की पुष्टि की है। जिसके बाद कई लोगों के मन में सवाल हैं कि यह मामला कैसे सुधरा है। एक इंटरव्यू में फिल्म प्रोड्यूसर फिरोज नाडियाडवाला ने बताया कि यह मामला कैसे सुलझा।
पिंकविला से बातचीत में फिरोज नाडियाडवाला ने बताया कि साजिद नाडियाडवाला और अहमद खान ने मसला सुलझाने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने कहा, “मेरे भाई साजिद नाडियाडवाला के प्यार, सम्मान और अच्छे मार्गदर्शन से और साथ ही अहमद खान साहब के सहयोग से, ‘हेरा फेरी’ परिवार फिर एक हो गया है।”

फिरोज नाडियाडवाला ‘हेरा फेरी’, ‘फिर हेरा फेरी’ और ‘वेलकम’ जैसी हिट कॉमेडी फिल्मों के प्रोड्यूसर के तौर पर जाने जाते हैं।
फिरोज ने आगे कहा, “मेरे भाई साजिद ने इस मामले को सुलझाने में कई दिनों तक बहुत ही निजी समय और मेहनत लगाई। हमारा 50 साल पुराना रिश्ता है। अहमद ने भी बहुत मेहनत की। साजिद और अहमद के प्यार और मार्गदर्शन से अब सब कुछ अच्छा और पॉजिटिव है।”
अक्षय कुमार का भी पूरा सपोर्ट मिला
फिरोज ने यह भी बताया कि अक्षय ने कैसे मसला सुलझाने में मदद की। उन्होंने कहा, “हमें अक्षय जी का भी पूरा सपोर्ट मिला। 1996 से हमारा बहुत अच्छा रिश्ता रहा है। पूरे मसले को सुलझाने में वे बहुत ही दयालु, प्यार करने वाले और आत्मीय थे। प्रियदर्शन जी, परेश जी और सुनील जी ने भी पूरा सहयोग किया। अब हम एक अच्छी, खुशी देने वाली फिल्म की उम्मीद कर रहे हैं।”
बता दें कि हाल ही में परेश रावल ने हेरा फेरी 3 का विवाद खत्म करते हुए फिल्म में वापसी का कन्फर्मेशन दे दिया है। कुछ समय पहले ही क्रिएटिव डिफरेंस के चलते परेश रावल ने फिल्म हेरा फेरी 3 छोड़ दी थी, जिससे फैंस काफी निराश थे।

परेश रावल ने ‘हेरा फेरी फ्रेंचाइजी’ में बाबूराव गणपतराव आप्टे की भूमिका निभाई है।
परेश रावल से हिमांशू मेहता के पॉडकास्ट में हेरा फेरी 3 से जुड़े विवाद पर सवाल किया गया था। इसके जवाब में उन्होंने कहा, ‘नहीं कॉन्ट्रोवर्सी कुछ नहीं है। मुझे लगता है कि जब कोई चीज लोगों को इतनी ज्यादा भाती है तो आपको एक्स्ट्रा केयरफुल रहना होता है। ऑडियंस के प्रति हमारी कुछ जिम्मेदारियां हैं। ऑडियंस ने आपको बहुत सराहा है। आप चीजों को हल्के में नहीं ले सकते। मेहनत करके उनको दो। इसलिए मेरा मानना था कि सब हाथ में आएं, मेहनत करें और कुछ नहीं।’
बातचीत में जब परेश से पूछा गया कि क्या अब वो फिल्म में नजर आएंगे। इसके जवाब में एक्टर ने कहा है, ‘पहले भी आने ही वाली थी, लेकिन हमें खुद को और बेहतर बनाना था। आखिर में सब बहुत क्रिएटिव हैं, चाहे प्रियदर्शन हों, अक्षय हों या सुनील। वो मेरे सालों से दोस्त हैं।’

विवाद से पहले ही फिल्म हेरा फेरी 3 के टीजर की शूटिंग हो चुकी थी।
परेश रावल ने फिल्म छोड़ी तो अक्षय ने भेजा था लीगल नोटिस
परेश रावल के अचानक फिल्म छोड़ने की खबर आने के बाद फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे अक्षय कुमार की टीम ने उन्हें लीगल नोटिस भेजा था। अक्षय की वकील पूजा तिडके ने कहा था कि प्रोडक्शन कंपनी ने फिल्म पर काफी पैसा खर्च किया है, इसलिए इस मामले में कानूनी कार्रवाई की जा सकती है।
विवाद बढ़ने पर परेश रावल ने फिल्म का साइनिंग अमाउंट 11 लाख रुपए 5 प्रतिशत ब्याज के साथ लौटा दिया था।
परेश रावल के फिल्म छोड़ने से इमोशनल हो गए अक्षय कुमार
फिल्म के डायरेक्टर प्रियदर्शन ने मिड डे को दिए इंटरव्यू में कहा- अक्षय कुमार का फिल्म के साथ भावनात्मक लगाव है। जब उनको जब परेश के फिल्म छोड़ने के फैसले के बारे में पता चला तो वे इमोशनल हो गए। वे रोने लगे और मुझसे पूछा- परेश ऐसा क्यों कर रहे हैं? अगर परेश फिल्म नहीं करना चाहते हैं तो इसकी वजह से अक्षय कुमार को पैसों का नुकसान नहीं होना चाहिए। मैं समझता हूं कि अक्षय ने नोटिस भेजने का कदम क्यों उठाया है? परेश को जो भी फैसला लेना था, एक बार हमसे बात करते। हम सब सालों से दोस्त हैं, एक कॉल पर सारी बात बताई और समझी जा सकती थी।

इस फ्रैंचाइजी की पहली फिल्म हेरा फेरी 2000 में और दूसरी फिल्म फिर हेरा फेरी 2006 में रिलीज हुई थी।