
2 of 5
एकता कपूर
– फोटो : इंस्टाग्राम
शो को लेकर आई ये जानकारी

3 of 5
स्मृति ईरानी
– फोटो : इंस्टाग्राम- @smritiiraniofficial
पुराने अंदाज में होगी शो की शुरुआत
खबर यह भी है कि स्मृति ईरानी अपने पुराने किरदार ‘तुलसी’ के जरिए शो में नजर आने वाली हैं। शो की शुरुआत उसी मशहूर सीन से होगी, जिसमें तुलसी अपने परिवार को रूबरू करवाती हैं। इसे उसी पुराने लोकेशन पर फिल्माया जाएगा।

4 of 5
स्मृति ईरानी
– फोटो : instagram
शो के लिए जमकर मेहनत कर रहीं स्मृति ईरानी
रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि अमर उपाध्याय ने अपने चल रहे शो ‘डोरे’ को इसी वजह से जल्दी छोड़ दिया। दूसरी ओर, महिला एवं बाल विकास मंत्री रह चुकी हैं स्मृति ईरानी इस शो के लिए खास मेहनत कर रही हैं। फैंस के बीच इस खबर से पुरानी यादें ताजा हो गई हैं। एकता कपूर जून 2025 में इस शो की आधिकारिक घोषणा कर सकती हैं।

5 of 5
क्योंकि सास भी कभी बहू थी
– फोटो : यूट्यब
साल 2000 में शुरू हुआ था शो
‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ पहली बार साल 2000 में शुरू हुआ था। गुजरात की पृष्ठभूमि पर बनी यह कहानी तुलसी नाम की एक आदर्श बहू के इर्द-गिर्द घूमती है। तुलसी की शादी एक अमीर बिजनेसमैन के पोते मिहिर विरानी से होती है। दोनों मिलकर अपने जीवन की चुनौतियों का सामना करते हैं। यह शो 8 साल तक चला और इसने स्मृति ईरानी को रातोंरात स्टार बना दिया। हर घर में उनकी पहचान ‘तुलसी’ के नाम से होने लगी।