गर्लफ्रेंड गौरी के साथ नजर आए आमिर खान: पैपराजी को हाथ जोड़कर किया नमस्कार; 20 जून को रिलीज होगी फिल्म सितारे जमीन पर

गर्लफ्रेंड गौरी के साथ नजर आए आमिर खान:  पैपराजी को हाथ जोड़कर किया नमस्कार; 20 जून को रिलीज होगी फिल्म सितारे जमीन पर


2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

आमिर खान इन दिनों अपनी फिल्म सितारे जमीन पर को लेकर सुर्खियों में हैं। इसी बीच एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक्टर अपनी गर्फफ्रेंड गौरी स्प्रैट के साथ नजर आए। सोशल मीडिया पर दोनों का वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इसमें गौरी गाड़ी से आमिर खान और उनकी बहन निखत के साथ निकलती दिखाई दे रही हैं। इस दौरान आमिर ने मीडिया को रुककर नमस्कार भी किया।

यह वीडियो सोमवार, 16 जून का है। आमिर खान को अपनी गर्लफ्रेंड गौरी के साथ मुंबई स्थित एक्सेल एंटरटेनमेंट के ऑफिस में पहुंचते हुए देखा गया। वीडियो में देखा जा सकता है कि गौरी कार से उतरती हुई नजर आईं। इस मौके पर उन्होंने सफेद टी-शर्ट और काली पैंट पहन रखी है। वहीं, आमिर खान कुर्ता और बैलून पैंट्स में नजर आए। जब गौरी कार से उतरकर सीधे अंदर चली गईं, तो आमिर थोड़ी देर रुके और अंदर जाने से पहले पैपराजी को ‘नमस्ते’ कहा। आमिर की बड़ी बहन निखत खान हेगड़े भी इस दौरान नजर आईं।

आमिर खान ने पैपराजी को 'नमस्ते' कहा।

आमिर खान ने पैपराजी को ‘नमस्ते’ कहा।

हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक, आमिर खान ने गर्लफ्रेंड के लिए सितारे जमीन पर की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी। वहीं फिल्म में उनके साथ लीड रोल निभाने वाली जेनेलिया डिसूजा को भी एक्सेल एंटरटेनमेंट के ऑफिस में जाता देखा गया।

20 जून को रिलीज होगी फिल्म

बता दें कि ‘सितारे जमीन पर’ फिल्म ‘तारे जमीन पर’ की अगली कड़ी और स्पैनिश फिल्म ‘चैंपियंस’ की हिंदी रीमेक भी है। इस फिल्म को आरएस प्रसन्ना डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म में दर्शील सफारी और जेनेलिया देशमुख नजर आएंगी। ये फिल्म 20 जून को रिलीज होने जा रही हैं।

इस फिल्म में आमिर के अपोजिट जेनेलिया डिसूजा दिखेंगी।

इस फिल्म में आमिर के अपोजिट जेनेलिया डिसूजा दिखेंगी।

फिल्म की एक और खास बात ये है कि आमिर की मां जीनत हुसैन अपना बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं। इस फिल्म में आमिर की बहन निखत खान भी नजर आएंगी। ये पहली बार है, जब आमिर अपनी बहन और मां के साथ स्क्रीन पर दिखेंगे।

खबरें और भी हैं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *