घर बैठे ₹6.50 लाख महीना कमाएंगे आर. माधवन: बीकेसी का ₹17.5 करोड़ वाला लग्जरी फ्लैट 2 साल के लिए किराए पर दिया

घर बैठे ₹6.50 लाख महीना कमाएंगे आर. माधवन:  बीकेसी का ₹17.5 करोड़ वाला लग्जरी फ्लैट 2 साल के लिए किराए पर दिया


कुछ ही क्षण पहले

  • कॉपी लिंक

मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) में एक्टर आर. माधवन और उनकी पत्नी सरिता ने अपना लग्जरी अपार्टमेंट दो साल के लिए किराए पर दे दिया है। रियल एस्टेट प्लेटफॉर्म स्क्वायर यार्ड्स के अनुसार, यह अपार्टमेंट ब्रिटिश मल्टीनेशनल ऑयल और गैस कंपनी बीपी एक्सप्लोरेशन (अल्फा) लिमिटेड को किराए पर दिया गया है। यह कंपनी पहले ब्रिटिश पेट्रोलियम के नाम से जानी जाती थी। इस अपार्टमेंट का मासिक किराया ₹6.50 लाख तय किया गया है।

बता दें कि लीज एग्रीमेंट 11 जून 2025 को रजिस्टर्ड हुआ। 2 साल के लीज टर्म के दौरान कुल किराया ₹1.60 करोड़ रहेगा।

आर. माधवन तमिल और हिंदी फिल्मों में काम के लिए जाने जाते हैं।

आर. माधवन तमिल और हिंदी फिल्मों में काम के लिए जाने जाते हैं।

आर. माधवन को इस डील पर ₹39 लाख की सिक्योरिटी डिपॉजिट भी मिली है। ट्रांजैक्शन पर ₹47,000 की स्टाम्प ड्यूटी और ₹1,000 की रजिस्ट्रेशन फीस चुकाई गई है। लीज जून 2025 के पहले सप्ताह से शुरू मानी जा रही है। इसमें 16 महीने का लॉक-इन पीरियड रखा गया है। पहले साल में महीने का किराया ₹6.50 लाख रहेगा, जबकि दूसरे साल में इसमें 5% की बढ़ोतरी के साथ यह ₹6.83 लाख तक पहुंच जाएगा।

₹17.50 करोड़ में खरीदी थी यह प्रॉपर्टी आर. माधवन और सरिता ने यह लग्जरी अपार्टमेंट जुलाई 2024 में ₹17.50 करोड़ में खरीदा था। प्रॉपर्टी का एरिया 4,182 वर्ग फुट है और यह सिग्निया पर्ल टॉवर में स्थित है। यह बिल्डिंग बीकेसी की एक प्रीमियम रेजिडेंशियल सोसाइटी मानी जाती है। पहले साल में इस डील से करीब 4.5% ग्रॉस रेंटल यील्ड मिलेगी। दूसरे साल में यह बढ़कर 4.7% तक पहुंच सकती है।

आर माधवन ने 1999 में सरिता बिरजे से शादी की थी।

आर माधवन ने 1999 में सरिता बिरजे से शादी की थी।

बीकेसी मुंबई का सेंट्रल बिजनेस डिस्ट्रिक्ट है। यहां जियो, एप्पल, फेसबुक, नेटफ्लिक्स, अमेन, स्टैंडर्ड चार्टर्ड, वीजा, ब्लैकस्टोन जैसी बड़ी कंपनियों के ऑफिस हैं। यहां जीएसटी ऑफिस, रिजर्व बैंक, आयकर विभाग और फैमिली कोर्ट जैसी सरकारी संस्थाएं भी हैं। अमेरिकी दूतावास का कैंपस भी यहीं स्थित है। यह इलाका वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे, ईस्टर्न फ्रीवे, एयरपोर्ट और बांद्रा-वर्ली सी लिंक से जुड़ा हुआ है।

आर. माधवन ने हिंदी में ‘रंग दे बसंती’, ‘गुरु’, और ‘3 इडियट्स’ जैसी हिट फिल्मों में काम किया है।

आर. माधवन ने हिंदी में ‘रंग दे बसंती’, ‘गुरु’, और ‘3 इडियट्स’ जैसी हिट फिल्मों में काम किया है।

हाल ही में आर. माधवन, अक्षय कुमार और अनन्या पांडे के साथ ‘केसरी 2’ में नजर आए थे। अब वह काजोल के साथ हॉरर फिल्म ‘मा’ में नजर आएंगे, जिसमें उनका कैमियो रोल होगा। साथ ही उनकी फिल्म ‘आप जैसा कोई’ फातिमा सना शेख के साथ नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। इसके अलावा वह ‘दे दे प्यार दे 2’ में अजय देवगन, रकुल प्रीत और जिम्मी शेरगिल के साथ नजर आएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *