अर्चना ने जावेद अख्तर से पूछा कि आप कैसे हैं? तो वह बोले- ‘आप तय नहीं कर पाईं कि मैं कैसा हूं।’ इस पर अर्चना बोली, ‘आप सबसे अच्छे, हसीन और नौजवान हैं।’ फिर इस पर जावेद अख्तर बोले, ‘अर्चना आप तो हमें खरी-खरी सुना रही हैं।’ दोनों इस बातचीत के दौरान खूब हंसते-मुस्कुराते नजर आए।