जेमी लीवर से कपड़े उतारने की मांग की गई थी: वीडियो कॉल पर ऑडिशन लिया जा रहा था, एक्ट्रेस ने आपबीती सुनाई

जेमी लीवर से कपड़े उतारने की मांग की गई थी:  वीडियो कॉल पर ऑडिशन लिया जा रहा था, एक्ट्रेस ने आपबीती सुनाई


4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कॉमेडियन जॉनी लीवर की बेटी और एक्ट्रेस जेमी लीवर ने एक ऑडिशन के नाम पर हुए अपने बुरे अनुभव को शेयर किया है।

जेमी ने बताया कि उनसे एक वीडियो कॉल पर कपड़े उतारने को कहा गया था।

यह घटना तब की है जब जेमी के पास कोई मैनेजर नहीं था और वह खुद ही काम के लिए संपर्क कर रही थीं। जूम को दिए इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि उनका नंबर कई कास्टिंग एजेंट्स के पास पहुंच गया था।

एक दिन उन्हें एक कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद को एक अंतरराष्ट्रीय फिल्म का डायरेक्टर बताया। उसने कहा कि वह एक फिल्म के लिए ऑडिशन ले रहा है और उन्हें हिस्सा बनना है या नहीं, यह पूछा।

जेमी ने 2013 में सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर कॉमेडी सर्कस के महाबली में भी काम किया है।

जेमी ने 2013 में सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर कॉमेडी सर्कस के महाबली में भी काम किया है।

जेमी ने बताया कि ऐसे मौके हमारे लिए बहुत मायने रखते हैं, इसलिए मैंने तुरंत हां कर दिया। फिर उस व्यक्ति ने बताया कि ऑडिशन वीडियो कॉल पर होगा। उन्हें डायरेक्टर से बात करनी होगी।

जेमी ने आगे कहा, “उसने कहा कि स्क्रिप्ट नहीं भेजेंगे, क्योंकि वे चाहते हैं कि ऑडिशन में थोड़ी इम्प्रोवाइजेशन हो।”

कुछ देर बाद जेमी को वीडियो मीटिंग का लिंक मिला। जैसे ही उन्होंने लिंक पर क्लिक किया, उनकी वीडियो चालू हो गई।

दूसरी तरफ के व्यक्ति ने कहा कि वह सफर में है, इसलिए वीडियो ऑन नहीं कर सकता।

जेमी 'किस किसको प्यार करूं', 'हाउसफुल 4', 'भूत पुलिस' जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।

जेमी ‘किस किसको प्यार करूं’, ‘हाउसफुल 4’, ‘भूत पुलिस’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।

जेमी को उस व्यक्ति ने कहा, “हम एक इंटरनेशनल फिल्म कास्ट कर रहे हैं और आप इस किरदार के लिए फिट हैं, लेकिन कुछ चीजें हैं जिन्हें हम टेस्ट करना चाहते हैं।”

इसके बाद जेमी को बताया गया कि यह एक बोल्ड कैरेक्टर है और उन्हें इसमें कॉमेडी नहीं करनी होगी।

जेमी ने पूछा कि उन्हें करना क्या है? जेमी से उसने कहा कि एक सीन सोचें जिसमें वह एक 50 साल के आदमी को लुभाने की कोशिश कर रही हैं और फिर बोला कि अंत में सीन इंटिमेट हो जाएगा।

जेमी ने जवाब दिया, “मैं इस तरह के सीन में सहज नहीं हूं। अगर स्क्रिप्ट हो तो मैं उसे फॉलो करूंगी।”

उस व्यक्ति ने कहा, “कोई स्क्रिप्ट नहीं है। यह इम्प्रोवाइजेशन है। अगर आप कपड़े उतारना चाहें, कुछ बोलना या करना चाहें, तो आप आजाद हैं।”

जेमी ने 2024 में उन्होंने तेलुगू सिनेमा में भी डेब्यू किया है।

जेमी ने 2024 में उन्होंने तेलुगू सिनेमा में भी डेब्यू किया है।

जेमी ने कहा- मैं स्ट्रिप नहीं कर सकती

जैसे ही जेमी ने ‘स्ट्रिप’ शब्द सुना, उन्हें शक हो गया। उन्होंने कहा, “स्ट्रिप? मुझे इसके बारे में किसी ने कुछ नहीं बताया। मैं यह करने में सहज नहीं हूं।”

शख्स ने जेमी से कहा, “यह बहुत बड़ा प्रोजेक्ट है। हम सच में आपको कास्ट करना चाहते हैं। यह आपके लिए बहुत अच्छा मौका है।”

जेमी ने कहा,

QuoteImage

अगर आप इस कॉल पर मुझे स्ट्रिप करने को कह रहे हैं तो मैं यह नहीं कर सकती और मुझे इसके बारे में बताया भी नहीं गया था। मुझे अब आपसे बात करने में भी असहज लग रहा है।

QuoteImage

इसके बाद उन्होंने वीडियो तुरंत काट दिया। कॉल काटने के बाद जेमी को समझ आया कि यह एक बड़ा स्कैम हो सकता था।

जेमी ने आगे कहा,

QuoteImage

मुझे एहसास हुआ कि अगर मैंने कुछ भी मासूमियत में किया होता तो वे उसका वीडियो बना सकते थे। मुझे ब्लैकमेल कर सकते थे, परेशान कर सकते थे।

QuoteImage

जेमी ने यह भी कहा कि यह अच्छा हुआ कि उन्हें वक्त रहते समझ आ गया और वह इस कॉल से बाहर आ गईं।

जेमी ने कहा कि सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात यह थी कि यह जानते हुए भी कि वह जॉनी लीवर की बेटी हैं, उस शख्स ने उन्हें फंसाने की कोशिश की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *