3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मनोज बाजपेयी स्टारर सीरीज फैमिली मैन 3 में नजर आ चुके एक्टर रोहित बसफोरे की लाश संदिग्ध परिस्तिथियों में मिली है। रोहित 27 अप्रैल को अपने दोस्तों के साथ असम के गरभंगा में पिकनिक मनाने गए थे। हालांकि बाद में गरभंगा के जंगल के एक वॉटरफॉल के पास उनकी लाश मिली है। उनके शरीर पर कई चोट के निशान भी मिले हैं। सिने वर्कर्स एसोसिएशन ने इस मामले की सख्त कार्यवाही करने की मांग की है।
रोहित बसफोरे असम के रहने वाले हैं, हालांकि वो काम के सिलसिले मं मुंबई में रह रहे थे। कुछ समय पहले ही वो छुट्टियों पर घर गए थे। रोहित के परिवार ने पुलिस को बताया है कि रविवार (27 अप्रैल) को दोपहर करीब 12 बजकर 30 मिनट पर वो अपने दोस्तों के साथ ट्रिप पर निकले थे। शाम को जब घरवालों ने उन्हें कॉल किया तो उनका कॉल नहीं लगा। शाम को रोहित के एक दोस्त ने उनकी मौत की खबर परिवार को दी। परिवार को सूचना देने वाले लड़के ने बताया था कि वो झरने से गिर गया है।

परिवार ने तुरंत SDRF (स्टेट डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स) को इसकी जानकारी दी, जिसके बाद शाम साढ़े 6 बजे के करीब उनकी लाश जंगल से बरामद कर अस्पताल पहुंचाई गई।
परिवार का दावा- दोस्तों ने साजिश कर हत्या की
रोहित बसफोरे के परिवार ने उनके दोस्तों पर हत्या का आरोप लगाया है। रोहित की मां ने पुलिस बयान में कहा है कि कुछ समय पहले ही उनका पार्किंग को लेकर दोस्तों से झगड़ा हुआ था, जिसके बाद तीन दोस्तों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी थी। रोहित की लाश मिलने के बाद से ही उनके साथ ट्रिप पर गए 3 दोस्त फरार हैं। उन लोगों के नाम रंजीत बसफोरे, अशोक बासफोरे और धरम बसफोरे बताए जा रहे हैं। परिवार का आरोप है कि इन तीनों दोस्तों के साथ जिम ट्रेनर अमरदीप भी शामिल हैं, जो रविवार को रोहित को ट्रिप के लिए बुलाने आया था।
अटोप्सी रिपोर्ट में शरीर पर कई चोट के निशान मिले
उड़ीसा बाइट की रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार को रोहित बसफोरे की अटॉप्सी रिपोर्ट सामने आ चुकी है। रिपोर्ट के अनुसार, रोहित को बुरी तरह पीटा गया था। उनके चेहरे, सिर और शरीर के कई हिस्सों पर कई चोट के निशान हैं।
सिने वर्कर्स एसोसिएशन ने असम CM से की जांच की अपील
रोहित बसफोरे के निधन की खबर सामने आने के बाद ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन ने असम के मुख्यमंत्री को लेटर लिखकर जांच की मांग की है।
