3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
टीवी एक्ट्रेस नौशीन अली सरदार ने हाल ही में बताया कि कुछ साल पहले मशहूर मैचमेकर सीमा तापड़िया ने उनका रिश्ता कराने से मना कर दिया था।
सिद्धार्थ कन्नन से बातचीत में नौशीन ने बताया, “मेरी बहन ने उनसे (सीमा) संपर्क किया क्योंकि उनका शो हिट था। शायद यह कोविड के दौरान था। तब मेरी बहन ने कहा, ‘तुम्हें सही लाइफ पार्टनर ढूंढना नहीं आता, कम से कम हम कोशिश करते हैं।’ मैंने हां कर दी और कहा कि अगर मुझे व्यक्ति पसंद आया तो शादी कर लूंगी।”

सीमा मुंबई की मैरिज कंसल्टेंट हैं और नेटफ्लिक्स शो इंडियन मैचमेकिंग का चेहरा मानी जाती हैं। इस शो में वह क्लाइंट्स को अरेंज मैरिज प्रोसेस में गाइड करती हैं।
नौशीन ने आगे बताया, “ मेरी समस्या यह है कि मैं मुस्लिम पैदा हुई, लेकिन मैं इस्लाम को फॉलो नहीं करती। तो मेरे लिए सही व्यक्ति कौन होगा?”
एक्ट्रेस ने कहा कि उनकी पसंद कैथोलिक, सिख या पंजाबी ग्रूम थी।
नौशीन ने दावा किया कि सीमा तापड़िया ने उनसे कहा था कि हम तुम्हारे किसी को (लड़का) नहीं ढूंढ सकते क्योंकि तुम मुस्लिम हो।

नौशीन अली सरदार ने टीवी शो ‘कुसुम’ में कुसुम देशमुख नाम का लीड रोल प्ले किया था।
नौशीन ने यह भी कहा कि शो में सीमा की सोच उन्हें हमेशा अजीब लगी।
उन्होंने बताया, “मैं उनका मजाक उड़ाती थी। शो में वह कहती हैं कि लड़की को हमेशा चुप रहना चाहिए और नजरें झुकी रहनी चाहिए। मुझे हंसी आती थी कि यही शख्स मुझे कह रही हैं कि वह मेरे लिए रिश्ता नहीं ढूंढ सकतीं।”

नौशीन ने कालचक्र, सिंदूर तेरे नाम का, गंगा, अलादीन और बरसातें जैसे टीवी शो में भी काम किया है।
बता दें कि नौशीन का जन्म ईरानी मां और पंजाबी पिता के घर हुआ था। उन्होंने अपनी पढ़ाई कैथोलिक सोसाइटी और स्कूल में की थी। नौशीन अली सरदार कई टीवी शो और बॉलीवुड फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।
उन्हें उनके टीवी शो ‘कुसुम’ से पहचान मिली थी। उन्होंने 2009 में फिल्म थ्री: लव, लाइज, बिट्रेयल से बॉलीवुड डेब्यू किया था। वह उन भारतीय एक्ट्रेसेज में से एक हैं, जो पाकिस्तानी फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं।