Site icon bollywoodclick.com

ड्रीम गर्ल 2 की कास्टिंग पर डायरेक्टर राज शांडिल्य बोले: ये फिल्म सीक्वल नहीं बल्कि एक फ्रेंचाइजी थी, इसलिए नुसरत की जगह अनन्या को लिया


6 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

ड्रीम गर्ल 2 के डायरेक्टर राज शांडिल्य ने एक इंटरव्यू में फिल्म की कास्टिंग को लेकर बात की। उन्होंने बताया कि इस फिल्म को सीक्वल नहीं, बल्कि फ्रेंचाइजी की अगली कड़ी के तौर पर बनाया गया था। अगर यह सीक्वल होती, तो मैं नुसरत को ही कास्ट करता। दरअसल, हाल ही में नुसरत ने ड्रीम गर्ल 2 का हिस्सा नहीं होने पर निराशा जाहिर की थी।

टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में डायरेक्टर राज शांडिल्य ने कहा, ड्रीम गर्ल 2 को एक सीधा सीक्वल नहीं, बल्कि फ्रेंचाइजी की अगली कड़ी के रूप में बनाया गया था। अगर यह एक सीक्वल होती, तो मैं नुसरत को ही कास्ट करता। लेकिन यह एक फ्रेंचाइजी फिल्म थी, इसलिए मैंने नई लीड एक्ट्रेस को कास्ट किया था।

साल 2019 में रिलीज हुई थी फिल्म ड्रीम गर्ल ।

राज शांडिल्य ने आगे बताया कि ड्रीम गर्ल की कहानी आयुष्मान और नुसरत के किरदारों के साथ पूरी हो गई थी। दूसरी कड़ी एक नई कहानी को दर्शाने के लिए बनाई गई थी, जिसमें नई फीमेल लीड की जरूरत थी। हालांकि फिल्म में अन्नू कपूर, मंजोत सिंह और विजय राज जैसे कुछ अहम किरदारों को बरकरार रखा गया।

राज ने यह भी कहा कि पहले ही नुसरत से इस फैसले को लेकर बात की थी और उन्हें वही वजह समझाई थी। ऐसे में उन्हें निराश होने की कोई वजह नहीं बनती। राज शांडिल्य की मानें तो अगर ड्रीम गर्ल की तीसरी कड़ी बनाई जाती है, तो उसमें भी किसी नई अभिनेत्री को कास्ट किया जाएगा और अनन्या पांडे भी उस फिल्म का हिस्सा नहीं होंगी।

ड्रीम गर्ल 2 में अनन्या पांडे नजर आई थीं।

राज ने नुसरत को अपना अच्छा दोस्त भी बताया। उन्होंने खुलासा किया कि वह इस समय एक नई फिल्म प्रोड्यूस कर रहे हैं और उसमें भूमिका के लिए नुसरत से संपर्क भी कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई कि वे जल्द ही नुसरत के साथ फिर से काम करेंगे।

2019 में रिलीज हुई थी फिल्म ड्रीम गर्ल

बता दें कि एक्ट्रेस ‘ड्रीम गर्ल’ में आयुष्मान खुराना के साथ नजर आई थीं। इस फिल्म में दोनों की जोड़ी को दर्शकों ने पसंद भी किया।

———–

इससे जुड़ी खबर पढ़ें..

‘ड्रीम गर्ल 2’ से बाहर होने पर नुसरत का दर्द:अनन्या पांडे से रिप्लेस किए जाने पर एक्ट्रेस बोलीं- ‘अपनी ही सीक्वल से बाहर होना दुखद’

नुसरत भरूचा अपनी नई फिल्म ‘छोरी-2’ की वजह से सुर्खियों में हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ में खुद को अनन्या पांडे से रिप्लेस किए जाने पर खुलकर बात की। मेकर्स के फैसले को अनुचित बताया और कहा कि उन्होंने बहुत बुरा लगा था। पूरी खबर पढ़ें..

खबरें और भी हैं…
Exit mobile version