दिलजीत दोसांझ के सपोर्ट में उतरे इम्तियाज अली: कहा- इस विवाद पर ज्यादा कुछ नहीं कह सकता, लेकिन वो एक सच्चे देशभक्त हैं

दिलजीत दोसांझ के सपोर्ट में उतरे इम्तियाज अली:  कहा- इस विवाद पर ज्यादा कुछ नहीं कह सकता, लेकिन वो एक सच्चे देशभक्त हैं


1 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

फिल्म सरदार जी 3 में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर की कास्टिंग को लेकर दिलजीत दोसांझ विवादों में हैं। फिल्म संगठन लगातार उन्हें ‘बॉर्डर 2’ से हटाने की मांग कर रहे हैं। इस पूरे विवाद के बीच अब फिल्ममेकर इम्तियाज अली दिलजीत के समर्थन में सामने आए हैं। उन्होंने कहा दिलजीत में देशभक्ति का जज्बा पूरी तरह से भरा हुआ है।

NDTV से बातचीत में इम्तियाज अली ने कहा, ‘मैं इस विवाद पर ज्यादा कुछ नहीं कह सकता। लेकिन क्योंकि मैं दिलजीत को जानता हूं और मैं यकीन से कह सकता हूं कि उसमें देशभक्ति का जज्बा पूरी तरह से भरा हुआ है। वह जमीन से जुड़ा हुआ इंसान है। आप उसके हर कॉन्सर्ट में देख सकते हैं। वह हमेशा भारतीय झंडे के साथ मंच पर आता है।’

इम्तियाज ने आगे कहा कि दिलजीत एक सच्चे इंसान हैं और किसी भी तरह की दिखावेबाजी या बनावटीपन से दूर रहते हैं। वे कोई भी काम किसी के कहने पर नहीं, बल्कि अपने दिल की आवाज़ सुनकर करते हैं। हर कॉन्सर्ट के अंत में वे गर्व से अपने पंजाबी होने का जिक्र करते हैं और भारतीय झंडा थामे देश के प्रति अपने सच्चे प्रेम को व्यक्त करते हैं।

‘सरदार जी 3’ में हानिया आमिर की कास्टिंग को लेकर उठे विवाद पर बात करते हुए इम्तियाज ने कहा कि कलाकार खुद कास्टिंग के फैसलों के लिए जिम्मेदार नहीं होते। उन्होंने कहा कि जो लोग दिलजीत की सच्चाई को समझते हैं, वे उनकी असली देशभक्ति को जरूर महसूस करेंगे।

खबरें और भी हैं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *