Site icon bollywoodclick.com

दीया मिर्जा ने कहा सलमान के साथ सेफ फील किया: बोलीं- फिल्म सेट पर अपनी सेफ्टी से पहले वह मेरी सेफ्टी का ध्यान रखते थे


3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

दीया मिर्जा ने हाल ही में फिल्म सेट पर फीमेल एक्टर्स की सुरक्षा को लेकर बात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि उन्हें कई बार अपनी फिल्मों के सेट पर सेफ फील नहीं हुआ। हालांकि, एक्ट्रेस ने कहा कि उन्हें अब तक सबसे ज्यादा सेफ सलमान खान के साथ फील हुआ है।

दीया मिर्जा ने सेट पर फीमेल सेफ्टी की बात की

दीया ने जूम के साथ इंटरव्यू में फिल्म सेट पर महिला सुरक्षा की बात करते हुए कहा- लीड एक्ट्रेस होने के फायदे के साथ-साथ कुछ नुकसान भी होते हैं। मुझे काफी समय तक सेट पर सुरक्षित महसूस नहीं हुआ था।

दीया मिर्जा ने फिल्म रहना है तेरे दिल में (2001) से बॉलीवुड में डेब्यू किया था।

शुरुआत में सेफ फील नहीं करती थीं दीया

फीमेल एक्ट्रेस की सेफ्टी को लेकर उन्होंने कहा, ‘मैं हमेशा अपनी हेयर ड्रेसर को अपने साथ रूम शेयर करने के लिए कहती थी। क्योंकि मैं नहीं चाहती थी कि कोई भी इंसान अचानक मेरे दरवाजे पर आ जाए।

दीया ने इस बातचीत में सलमान खान के बारे में भी बात की। एक्ट्रेस ने सलमान खान के साथ फिल्म तुमको ना भूल पाएंगे में काम करने का किस्सा शेयर किया। एक्ट्रेस ने बताया कि जब वह सलमान खान के साथ काम कर रही थी तब एक्टर ने उन्हें सबसे ज्यादा सेफ फील करवाया था। वह सेट पर उनका काफी ध्यान रखा करते थे।

फिल्म तुमको ना भूल पाएंगे साल 2002 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।

सलमान के साथ सबसे ज्यादा सेफ फील करती हैं दीया

दीया ने किस्सा शेयर करते हुए कहा, ‘मुझे याद है जब मैं सलमान के साथ काम कर रही थी। तब हम बाहर की लोकेशन में भी शूट करते थे। सलमान बहुत बड़े स्टार थे, उनकी काफी अच्छी फैन फॉलोइंग थी। जिसके कारण जब हम आउटडोर शूट पर जाते थे तो काफी भीड़ इकट्ठा हो जाती थी। उस वक्त वह मेरा काफी ध्यान रखते थे। मैं वो पल कभी नहीं भूल सकती। मुझे याद है जब सलमान को उनके लोग गाड़ी में बैठाकर ले जाया करते थे और सलमान मेरे बारे में सोचते थे। वो हमेशा इस चीज का ध्यान रखते थे कि मुझे गाड़ी में सबसे पहले बैठाया जाए। उन्होंने अपनी सेफ्टी से पहले हमेशा मेरी सेफ्टी का ध्यान रखा।

‘तुमको ना भूल पाएंगे’ को पंकज पाराशर ने डायरेक्ट किया

फिल्म तुमको ना भूल पाएंगे 24 फरवरी 2002 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म का डायरेक्शन पंकज पाराशर ने किया था। यह भारतीय हिंदी-भाषा की एक्शन थ्रिलर फिल्म है। इसमें सलमान खान, सुष्मिता सेन और दीया मिर्जा मुख्य भूमिका में नजर आए थे।

दीया मिर्जा 24 साल से बॉलीवुड में एक्टिव हैं। हाल ही में वह इब्राहिम अली खान और खुशी कपूर स्टारर फिल्म ‘नादानियां’ में नजर आईं।

फिल्म ‘नादानियां’ में मां के किरदार में नजर आईं

बात करें दीया मिर्जा के वर्कफ्रंट की तो वह हाल ही में इब्राहिम अली खान और खुशी कपूर स्टारर फिल्म ‘नादानियां’ में नजर आई हैं। इस फिल्म में एक्ट्रेस इब्राहिम की मां का किरदार निभा रही हैं। इसके अलावा वह नेटफ्लिक्स की सीरीज ‘IC 814’ में भी नजर आई थीं।

खबरें और भी हैं…
Exit mobile version