‘देश की सेना के लिए कुछ तो बोलिए’: ऑपरेशन सिंदूर पर अमिताभ बच्चन की चुप्पी बनी ट्रोल्स का निशाना

‘देश की सेना के लिए कुछ तो बोलिए’:  ऑपरेशन सिंदूर पर अमिताभ बच्चन की चुप्पी बनी ट्रोल्स का निशाना


3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन इन दिनों सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे हैं। वजह है उनकी लगातार चुप्पी। 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमला हुआ था, जिसके बाद देशभर में गुस्सा था। इसके जवाब में इंडियन आर्मी ने ऑपरेशन सिंदूर चलाया और आतंकियों को करारा जवाब दिया, लेकिन इसी बीच अमिताभ बच्चन ने कुछ नहीं कहा।

रोज ट्वीट, पर बिना कुछ लिखे 22 अप्रैल के बाद से अमिताभ बच्चन रोज X (पहले ट्विटर) पर ट्वीट कर रहे हैं, लेकिन इन ट्वीट्स में सिर्फ एक नंबर लिखा होता है — जैसे 5370, 5371 वगैरह। कोई शब्द नहीं, कोई इमोजी नहीं, न ही कोई भाव। आखिरी बार उन्होंने ट्वीट नंबर 5355 में लिखा था, ‘द साइलेंट एक्स क्रोमोसोम… डिसाइडिंग द ब्रेन…’। उसके बाद से सिर्फ नंबर आ रहे हैं।

बिग बी की सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग लोगों को पहले लगा कि शायद कोई तकनीकी गड़बड़ है या कोई मजाक, लेकिन जब ये सिलसिला 15-20 दिनों तक चला, तो सोशल मीडिया पर बहस शुरू हो गई। खासतौर पर जब अन्य बॉलीवुड सितारों ने आर्मी के समर्थन में पोस्ट किए, तब अमिताभ बच्चन भी ने इसको ट्वीट नहीं किया।

एक यूजर ने लिखा, ‘सर शायद BSE का रेट बता रहे हैं।’ तो किसी ने कहा, ‘इतिहास आपको माफ नहीं करेगा अगर आपने अब भी कुछ नहीं कहा।’ कई लोग यह भी पूछने लगे कि आखिर ये ट्वीट्स का मतलब क्या है? कुछ लोगों ने तो AI चैटबॉट्स से भी पूछा कि इन ट्वीट्स का मतलब क्या हो सकता है।

ऑपरेशन सिंदूर के बाद एक यूजर ने कहा, ‘सर, देश की सेना के लिए भी कुछ तो बोलिए। हमारे जवान सिर्फ हमारे लिए लड़ रहे हैं।’

पब्लिक इवेंट से भी गायब मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अमिताभ बच्चन पिछले हफ्ते अपने घर जलसा के बाहर रविवार की मुलाकात में भी नहीं आए। ये उनकी एक पुरानी परंपरा रही है। इतना ही नहीं, वो WAVES 2025 में होने वाले लीजेंड्स एंड लेगेसीज पैनल में भी नहीं पहुंचे, जहां उनकी उपस्थिति तय मानी जा रही थी।

गौरतलब है कि अमिताभ बच्चन को हमेशा से देशभक्ति और समाज के मुद्दों पर बोलने के लिए जाना जाता है। उन्होंने कई बार देश के लिए आवाज उठाई है। ऐसे में उनका अभी का रवैया लोगों को अजीब लग रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *