ऋषिकेश पहुंचे रजनीकांत की तस्वीरें।
साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत ने फिल्मों से ब्रेक लेकर उत्तराखंड के खूबसूरत वादियों में पहुंच गए हैं। शनिवार को वह ऋषिकेश पहुंचे, जहां उन्होंने स्वामी दयानंद आश्रम का दौरा किया, गंगा के किनारे ध्यान किया और गंगा आरती में शामिल हुए।
.
सोशल मीडिया पर उनकी कई तस्वीरें वायरल हो रही हैं। एक फोटो में वह सड़क किनारे पत्तल (पत्ते की प्लेट) में खाना खाते दिख रहे हैं। सुपरस्टार को इस तरह पूरी तरह ग्लैमर से दूर देखकर उनके फैंस इन तस्वीरों पर खूब कमेंट कर रहे हैं।
दूसरी फोटो में रजनीकांत साधारण सफेद कपड़े पहनकर स्थानीय लोगों से मिलते और आश्रम के पुजारी को सम्मान देते नजर आ रहे हैं। वहीं आज यानी रविवार को वह द्वाराहाट की ओर रवाना हुए और वहां भी स्थानीय आश्रमों और लोगों के बीच समय बिताया।
पहले उत्तराखंड पहुंचे रजनीकांत की 2 तस्वीरें देखिए
सड़क किनारे पत्तल पर खाना खाते रजनीकांत।

ऋषिकेश में लोगों से बातचीत करते रजनीकांत।
फिल्मी मोर्चा और ब्रेक
फिल्मों की दुनिया में रजनीकांत इस समय ब्रेक पर हैं। उन्होंने हाल ही में टीजे ज्ञानवेल की फिल्म ‘वेट्टाइयान’ में अमिताभ बच्चन और राणा दग्गुबाती के साथ काम किया। इसके अलावा इस साल उन्होंने लोकेश कनागराज की ‘कुली’ और ‘जेलर 2’ की शूटिंग की है। इस दौरान वह हिमालय की यात्रा में साधना और सादगी को अपनाते हुए फैंस के बीच चर्चा में बने हुए हैं।

