पंजाबी एक्टर दिलजीत के सपोर्ट में आए बब्बू मान: कहा-कलाकार को काम ना करने देना तानाशाही, पंजाबी फिल्मों का सेंसर पंजाब में होना चाहिए – Amritsar News

पंजाबी एक्टर दिलजीत के सपोर्ट में आए बब्बू मान:  कहा-कलाकार को काम ना करने देना तानाशाही, पंजाबी फिल्मों का सेंसर पंजाब में होना चाहिए – Amritsar News


फिल्म सरदार जी-3 में दिलजीत दोसांझ और हानिया आमिर।

भारत एवं पंजाबी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में जिस तेजी से दिलजीत दोसांझ का फिल्म सरदार जी-3 की रिलीज को लेकर विरोध शुरू हुआ, अब उसी रफ्तार से सीनियर नेता और कलाकार समर्थन में आ रहे हैं। पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के बब्बू मान अब दिलजीत दोसांझ के सपोर्ट में

.

बब्बू मान ने अपनी पोस्ट में लिखा- पंजाब, पंजाबियत जिंदाबाद… भू-राजनीति में दो देश अचानक लड़ते हैं और भविष्य में फिर एक हो जाते हैं। कलाकार की फिल्म को सेंसर सर्टिफिकेट मिल जाता है, कई बार तो वो भी नहीं मिलता। इस तरह की समस्या हमें हवाएं (पंजाबी फिल्म) के समय भी आई थी।

लेकिन किसी कलाकार को भविष्य में काम ना करने देना, ये एक तानाशाही आदेश है। कलाकारों के विचार अलग-अलग हो सकते हैं। लेकिन जहां बात पंजाब और पंजाबियत की होती है, वहां दिलजीत और व्हाइट-हिल बिना शर्त समर्थन करते हैं। पंजाबी फिल्मों का सेंसर भी पंजाब में ही होना चाहिए, ताकि हम एक-दूसरे की भावनाओं को अच्छे से समझ सकें।

बब्बू मान की तरफ से की गई पोस्ट।

राजनेता जो दिलजीत के समर्थन में आए:

  1. सांसद सुखजिंदर रंधावा (कांग्रेस)
  2. प्रताप सिंह बाजवा (कांग्रेस)
  3. आर. पी. सिंह (BJP)

कलाकार जो समर्थन में आए:

  1. हाबी धालीवाल
  2. नसीरुद्दीन शाह
  3. जावेद अख्तर
  4. इम्तियाज अली
  5. जसबीर जास्सी
  6. सोनाली सिंह (पूर्व मैनेजर)
  7. चेतन भगत (लेखक)

जानें कहां से शुरू हुई विवाद की शुरुआत

पाकिस्तानी अभिनेत्री हानिया आमिर को दिलजीत दोसांझ की फिल्म में कास्ट किए जाने पर विवाद उभरकर सामने आया। अप्रैल 2025 में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले ने भारत–पाक तनाव बढ़ा दिया। इसके बाद कई भारतीय फिल्म मंत्रालयों ने पाक कलाकारों पर प्रतिबंध लगाया, लेकिन फिल्म की शूटिंग उस समय से पहले पूरी हो चुकी थी।

भारत में रिलीज पर रोक

फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने इम्प्लॉइज (FWICE) ने “देश विरोधी” कदम का आरोप लगाते हुए फिल्म का भारत में रिलीज रद्द करने की दबाव डाला और ‘बॉर्डर 2’ से दिलजीत के बाहर हटाने की भी मांग की। निर्माता और दिलजीत ने भारत में रिलीज ना करने का निर्णय लिया, ताकि देश और जनता की भावनाओं को आहत न करें।

पाकिस्तान में दो दिन में 11 करोड़ कमाए

फिल्म ने 27 जून 2025 को भारत के बाहर कनाडा, यूके, ऑस्ट्रेलिया आदि देशों में रिलीज किया गया। फिल्म पाकिस्तान में भी रिलीज हुई। पाकिस्तान में बॉक्स ऑफिस पर शिद्दत से सफलता मिली, सिर्फ दो दिनों में 11 करोड़ से अधिक कमाई हुई।

ऑपरेशन सिंदूर से पहले पूरी हो चुकी थी शूटिंग

दिलजीत ने बताया कि फिल्म की शूटिंग फरवरी 2025 में पूरी हो चुकी थी, और उस समय कोई तनाव नहीं था निर्माता गुनबीर सिंह सिद्धू ने कहा कि भारत में रिलीज बंद करना उनका निर्णय था, और इससे 40% राजस्व का नुकसान हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *