पंजाबी सिंगर मनकीरत औलख को जान से मारने की धमकी मिली।
पंजाबी सिंगर मनकीरत औलख को एक बार फिर धमकी मिली है। उन्हें एक विदेशी नंबर से मैसेज आया, जिसमें सिंगर और उनके परिवार को धमकी दी गई है। सिंगर की ओर से पुलिस को शिकायत दर्ज करवा दी गई है। हालांकि इस मामले में पुलिस अधिकारी कुछ भी कहने से बच रहे हैं। गौर
.
मैसेज में लिखा है तेरा टाइम आ गया बेटे
सिंगर मनकीरत औलख को जो मैसेज आया है उसमें पंजाबी में लिखा हुआ । इसमें साफ कहा गया है उसे मारा जाएगा। मैसेज में लिखा है कि तैयारी कर ले बेटे, तेरा टाइम आ गया, चाहे तेरी पत्नी हो या चाहे तेरा बच्चा हो, हमे कोई फर्क नहीं पड़ता है। बेटा तेरा नंबर लगाना है। यह न समझना कि तुझे कोई धमकी में कोई मजाक किया गया है। नंबर लगाना है बेटे कैसे लगता है। देखते चल बेटे अब तेरे साथ क्या क्या होता है।
इम इस न्यूज को अपडेट कर रहे हैं…