‘पति-पत्नी के झगड़े का असर सिर्फ बच्चों पर पड़ता है’: सोहेल खान ने सीमा सजदेह से तलाक पर तोड़ी चुप्पी

‘पति-पत्नी के झगड़े का असर सिर्फ बच्चों पर पड़ता है’:  सोहेल खान ने सीमा सजदेह से तलाक पर तोड़ी चुप्पी


5 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बॉलीवुड एक्टर सोहेल खान ने सालों बाद अपने तलाक पर चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने पत्नी सीमा सजदेह से अलग होने की वजहें शेयर कीं।

सोहेल ने ई-टाइम्स से बातचीत में कहा, “मैंने सीमा के साथ 24 साल बिताए हैं। वह बहुत खूबसूरत महिला है। कहीं न कहीं कुछ बातें सही नहीं चलीं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि हमारे बीच की समझ बदल गई। वह बहुत अच्छी इंसान हैं। बहुत अच्छी मां हैं, बहुत केयरिंग मां हैं।”

सोहेल ने आगे कहा, “हमारे बीच बातें ठीक से नहीं चलीं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि हमारे बीच कोई कड़वाहट हो। हमने हमेशा तय किया है कि साल में एक बार हम परिवार के तौर पर, माता-पिता के तौर पर, बच्चों को छुट्टी पर ले जाएंगे और अच्छा समय बिताएंगे। हम अलग-अलग पेरेंट्स रहकर भी बच्चों के साथ खुश रह सकते हैं।”

सोहेल और सीमा के दो बेटे निर्वाण और योहान हैं।

सोहेल और सीमा के दो बेटे निर्वाण और योहान हैं।

सोहेल- पति-पत्नी झगड़ते हैं तो बच्चों पर असर पड़ता

सोहेल ने यह भी बताया, “जब पति-पत्नी झगड़ना शुरू करते हैं तो उसका असर सिर्फ बच्चों पर पड़ता है। पति-पत्नी के बीच जो ईगो होता है, वे यह नहीं समझते कि इससे बच्चे परेशान होने लगते हैं। इसी वजह से अगली पीढ़ी खराब होती है। उनकी जिंदगी भी बिगड़ती है और बच्चों की भी। फिर बच्चे बड़े होकर परेशान इंसान बन जाते हैं। यही सोचकर मैंने और सीमा ने तय किया कि हम ऐसा नहीं चाहते थे।”

बता दें कि सोहेल और सीमा ने 1998 में शादी की थी। पहले दोनों की आर्य समाज रीति से शादी हुई, फिर निकाह हुआ। करीब 25 साल की शादी के बाद दोनों 2022 में अलग हो गए।

वहीं, 2024 में ‘फैबुलस लाइव्स वर्सेस बॉलीवुड वाइव्स’ में सीमा ने बताया था कि तलाक के बाद वह आगे बढ़ चुकी हैं और बिजनेसमैन विक्रम आहूजा को डेट कर रही हैं।

खबरें और भी हैं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *