पहलगाम आतंकी हमले के बीच अमिताभ ने किया अजीबोगरीब ट्वीट, भड़के यूजर्स; बोले- जया जी ने फोन छीन लिया क्या?

पहलगाम आतंकी हमले के बीच अमिताभ ने किया अजीबोगरीब ट्वीट, भड़के यूजर्स; बोले- जया जी ने फोन छीन लिया क्या?


जहां एक तरफ बॉलीवुड के कई बड़े सेलेब्स ने मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर गुस्सा या शोक जताया है। वहीं अमिताभ बच्चन ने बीती रात कुछ ऐसा ट्वीट किया जिसे लेकर वो बुरी तरह ट्रोल हाे गए।

Trending Videos

अमिताभ ने अपने ट्विटर पर बिना कुछ लिखे एक खाली ट्वीट किया। कुछ इसी तरह उन्होंने अपने ब्लॉग पर भी किया। उनके इस ट्वीट और ब्लॉग को पहलगाम हमले से जोड़ते हुए यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया।

अमिताभ के ट्वीट से नाराज यूजर्स

अमिताभ बच्चन ने रात के 1 बजकर 20 पर एक ट्वीट किया। उनके ट्वीट में सिर्फ T5356 लिखा था और आगे सब खाली छोड़ दिया। यह देख कुछ यूजर्स नाराज हो गए। बौखलाए यूजर्स ने बिग बी को ट्रोल करना शुरू कर दिया। वह तरह-तरह के कमेंट करने लगे।

बौखलाए यूजर्स ने क्या कहा?

अमिताभ बच्चन के खाली ट्वीट पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘जया जी ने फोन छीन लिया क्या? आगे लिखते नहीं बना पहलगाम के बारे में?’ एक और ने कमेंट किया, ‘कश्मीर में जो हुआ, उस पर एक पोस्ट नहीं?’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘आदरणीय सर, कभी कभी कुछ बोल देना चाहिए। ऐसे नरसंहार के बाद की चुप्पी सही नहीं है।’ एक और यूजर ने लिखा, ‘कुछ तो लिख देते सर। ऐसे वक्त में आपको भारतीयों के साथ खड़ा रहना चाहिए था।’

इससे जुड़ी यह खबर भी पढ़ें: Pahalgam Attack: आतंकवादी हमले से सहमी फिल्म इंडस्ट्री, आम्रपाली बोलीं- कब तक अपने ही देश में डर के जिएंगे

बचाव में आए प्रशंसक

जहां एक तरफ दिग्गज अभिनेता को उनके अजीबोगरीब ट्वीट को लेकर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, उनके कुछ प्रशंसक उनके बचाव में आते हुए दिखे। एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘खामोशी बहुत कुछ कहती है।’ एक और ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘बहुत आहत हैं, लग रहा अमिताभ सर, शब्दों की कमी पड़ गई। शायद कुछ लिखना चाह रहे थे पहलगाम पर।’

गुस्से में बॉलीवुड इंडस्ट्री

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर बॉलीवुड के सितारों का गुस्सा फूटा। उन्होंने दुख जताते हुए इस कायराना हमले की कड़ी निंदा की। सितारों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से ऐसा दुस्साह करने वालों के लिए कड़ी कार्रवाई की मांग भी की। 

सितारों ने क्या कहां यहां पढ़ें: Pahalgam Attack: अक्षय बोले- सरासर हैवानियत, अनुपम ने कहा- शब्द आज नपुंसक; संजय दत्त ने पीएम से की बड़ी अपील



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *