हाल ही में पहलगाम हमले से पाकिस्तान निशाने पर है। अब एक और विवाद ने उसकी मुश्किलें बढ़ा दी हैं। कुछ दिन पहले पाकिस्तानी ड्रामा ‘शेर’ का टीजर रिलीज हुआ, जिस पर आरोप लग रहा कि उसमें मेकर्स ने बॉलीवुड की एक चर्चित फिल्म के सीन को कॉपी किया है। इस फिल्म में रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण मुख्य भूमिका में हैं। आइए जानते हैं किस सीन को चुराने का है आरोप।
क्या है पाकिस्तानी ड्रामा का टीजर?
कुछ दिनों पहले दानिश तैमूर और सारा खान अभिनीत पाकिस्तानी ड्रामा ‘शेर’ का टीजर रिलीज हुआ। 49 सेकेंड के इस टीजर में दिखाया जाता है कि दानिश बंदूक लहराते हुए दिखते हैं, लेकिन तभी सारा खान भी उनके सामने आ जाती हैं। इस सीन में दिखाया जाता है कि पाकिस्तानी अभिनेत्री भी बंदूक लिए हुए हैं और दोनों बिना डरे एक-दूसरे के सामने हथियार लेकर खड़े हैं।
यह खबर भी पढ़ें: Sukumar-Ram Charan: सुकुमार-राम चरण की फिल्म पर आया नया अपडेट, जानें कब से शुरू होगा काम
नेटिजंस क्या लगा रहे आरोप?
पाकिस्तानी ड्रामा के इस सीन पर दर्शकों ने पाकिस्तानी ड्रामा के निर्माताओं पर बॉलीवुड फिल्म ‘गोलियों की रासलीला रामलीला’ फिल्म के सीन चोरी के आरोप लगाए हैं। इस फिल्म में दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह द्वारा भी यह सीन फिल्माया गया है, जिसमें दोनों एक-दूसरे पर बंदूक ताने हुए खड़े रहते हैं। इसको लेकर सोशल मीडिया पर विवाद खड़ा हो गया है। एक यूजर ने एक्स पर लिखा कि रामलीला के साथ न्याय हो। वहीं, एक दूसरे यूजर ने हंसते हुए लिखा कि पाकिस्तान में रामलीला की सस्ती वर्जन भी आ गई। इसके अलावा एक अन्य यूजर ने लिखा कि लो बजट रामलीला।
यह खबर भी पढ़ें: Miriam Haley: हार्वे वीनस्टीन के खिलाफ मीरियम हेली ने फिर दी गवाही, अदालत में सुनाई आपबीती
एक नजर रामलीला फिल्म की ओर
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह अभिनीत फिल्म ‘गोलियों की रासलीला रामलीला’ का निर्देशन संजय लीला भंसाली द्वारा किया गया था। यह फिल्म साल 2013 में रिलीज हुई थी, जिसे हिट फिल्म कहा गया था।