उदयपुर में एड शूट करने आई फ्रांस की युवती से रेप मामले में आरोपी को चित्तौड़गढ़ से गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी मूवी से लेकर ऐड, सॉन्ग और सीरियल में कास्टिंग करता है। सलमान खान और अक्षय कुमार जैसे बॉलीवुड स्टार के साथ फिल्मों में कास्टिंग कर चुका है।
.
बुधवार को उदयपुर में SP योगेश गोयल ने पत्रकारों से कहा- एक पार्टी में फ्रांस की युवती से मुलाकात के बाद मोबाइल कंपनी का ऐड शूट का ऑफर दिया था। सोमवार देर शाम लोकेशन दिखाने के बहाने बड़ागांव इलाके में सुखेर स्थित अपने किराए के मकान पर ले जाकर रेप किया था।
पार्टी में मुलाकात कर ऐड शूट का ऑफर दिया था SP योगेश गोयल ने बताया- पुष्पराज उर्फ सिद्धार्थ ओझा (29) को बुधवार को चित्तौड़गढ़ से गिरफ्तार किया गया है। टाइगर हिल स्थित द ग्रीक फॉर्म एंड रेस्ट्रो कैफे में पार्टी के दौरान पुष्पराज फ्रांस की युवती से मिला था। यहां से वह युवती को बहाने से अपने सुखेर स्थित किराए के मकान में लेकर गया। वहां रेप कर भाग गया था। मामला सामने आने के बाद पुलिस टीमों ने कई जगह दबिश दी थी।
फिल्मों में कास्टिंग करवाता सूत्रों ने बताया कि पुष्पराज उदयपुर के सिटी पैलेस में शूट हुई सलमान खान की मूवी ‘प्रेम रतन धन पायो’ और होटल रेडिसन में शूट हुई अक्षय कुमार की मूवी ‘खेल-खेल में’ कास्टिंग की थी। इतना ही नहीं, क्राइम पेट्रोल से लेकर कई सॉन्ग और ऐड के लिए कास्टिंग कर चुका है। वह पिछले दस साल ये काम कर रहा है।
युवती की हालत खतरे से बाहर घटना के बाद युवती को प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था। उसकी हालत खतरे से बाहर है। वह 22 जून को दिल्ली से उदयपुर घूमने आई थी। मंगलवार को एफआईआर दर्ज की गई थी।
—–
फ्रांस की युवती से रेप की यह खबर भी पढ़िए…