बिग बॉस का नहीं, कंटेस्टेंट्स की सरकार चलेगी: एंडेमोल के सीओओ ऋषि नेगी बोले- सलमान खान पूरी तरह से इन्वॉल्व, इस बार तबाही होगी

बिग बॉस का नहीं, कंटेस्टेंट्स की सरकार चलेगी:  एंडेमोल के सीओओ ऋषि नेगी बोले- सलमान खान पूरी तरह से इन्वॉल्व, इस बार तबाही होगी


4 मिनट पहलेलेखक: आशीष तिवारी

  • कॉपी लिंक

‘बिग बॉस 19’ चंद दिनों में ही शुरू होने वाला है। दैनिक भास्कर से बिग बॉस को प्रोड्यूस करने वाली कंपनी बानी जे & एंडेमोल के सीओओ ऋषि नेगी ने खास बातचीत की। उन्होंने बताया कि इस बार शो के फॉर्मेट में काफी बदलाव किया गया है। शो के प्रतिभागी इस बार बेबाक और उनके करेक्टर बहुत इंटरेस्टिंग हैं। इसके अलावा ऋषि ने यह भी बताया कि इस बार सलमान खान खुद शो को लेकर कितने उत्साहित हैं।

बिग बॉस 19 का प्रीमियर 24 अगस्त से होने वाला है।

बिग बॉस 19 का प्रीमियर 24 अगस्त से होने वाला है।

सवाल- इस बार बिग बॉस 19 से बहुत उम्मीदें हैं, पिछले कुछ सीजन से दर्शकों को यह लग रहा था कि बिग बॉस अपनी पहचान खो रहा है। इस बार क्या नया होने वाला है?

जवाब- यह बिग बॉस का 19वां सीजन है। कोई चीज जब लंबा चलता है तब थोड़ा सा बोरियत महसूस होने लगता है, लेकिन इस बार तबाही होने वाली है। उसी तरह से काम कर रहे हैं। इस बार कास्टिंग से लेकर बाकी जिस तरह से चीजों पर ध्यान दे रहे हैं, मुझे लगता है कि इस बार बड़ा धमाल होगा।

सवाल- पिछले कुछ सीजन से देखा जा रहा है कि इन्फ्लुएंसर, एक्टर पर ज्यादा हावी हो रहे हैं। इस बार दोनों कैसे साथ आने वाले हैं?

जवाब- मेरा यह मानना है कि बिग बॉस के अंदर जो भी जाता है, वह सबसे ज्यादा लोकप्रिय हो जाता है। हर किसी की अपनी फैन फॉलोइंग होती है। आज सब लोगों के फॉलोवर्स हैं। चाहे वो फिल्म-टीवी के आर्टिस्ट हो, या फिर इन्फ्लुएंसर। पिछले सीजन में करणवीर विनर थे। सबको लग रहा था कि रजत जीतेगा। क्योंकि उसकी फैन फॉलोइंग ज्यादा थी। लोग बिग बॉस के घर के अंदर दिलचस्प किरदार देखना पसंद करते हैं।

सवाल- लोग ‘बिग बॉस सीजन 13’ को आज भी याद करते हैं। कुछ वैसा ही उम्मीद लोग इस बार भी कर रहे हैं। उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए क्या कर रहे हैं?

जवाब- उम्मीद तो यही है कि सीजन 13 जैसा ही यह सीजन भी यादगार होगा। इसमें इंटरेस्टिंग लोग आ रहे हैं, जिनके करेक्टर भी बहुत इंटरेस्टिंग हैं। जब वो बिग बॉस के अंदर जाएंगे तो हमारी उम्मीदों पर कुछ ज्यादा ही खरा उतरेंगे।

ऋषि नेगी- सीओओ (बानी जे & एंडेमोल)

ऋषि नेगी- सीओओ (बानी जे & एंडेमोल)

सवाल- इस बार कास्टिंग के समय किन बातों का आप लोगों में ज्यादा ध्यान रखा है?

जवाब- हमने इस बात का ध्यान रखा है कि हर करेक्टर बेबाक हों। भले ही वह टीवी का सबसे बड़ा स्टार क्यों ना हो। उसका भी एक कारण है। इस बार हमने यह ध्यान दिया है कि बड़ा नाम नहीं, बल्कि करेक्टर इंटरेस्टिंग होना चाहिए।

सवाल- अक्सर यह इल्जाम लगाया जाता है कि शो स्क्रिप्टेड है, वोटिंग में भी फेरबदल किया जाता है, इस बारे में क्या कहना चाहेंगे?

जवाब- यह सब बातें सुनकर हमलोग थक चुके हैं। इस लिए हमने इस बार ऐसा थीम बनाया है कि यह इल्जाम ही ना लगे। अगर 15-16 लोगों ने मिलकर यह डिसीजन लिया है, तो यह उनका डिसीजन था। इसमें हमारा कोई हाथ नहीं था। यहां से जो भी कंटेस्टेंट्स गए हैं, वो कभी नहीं कहेंगे कि शो स्क्रिप्टेड है। कौन कंटेस्टेंट्स क्या बोलेगा यह उनका डिसीजन होता है।

कौन क्या बोलने वाला है, उसपर किसी का कंट्रोल नहीं होता है। इस बार सलमान भाई पूरी तरह से इन्वॉल्व हैं। उन्होंने पहली बार इसका प्रोमो अपने इंस्टाग्राम पर डाला है। इस बार सलमान खान का दबंग स्टाइल भी देखने को मिलेगा।

सवाल- इस बार सलमान खान को क्या Conviction दिखाई दिया?

जवाब– जब हमने सलमान भाई को बताया कि इस बार किस तरह से कास्टिंग कर रहे है, तब उन्होंने इस शो में भरोसा दिखाया है। उनको भी इस बार टीम में फ्रेशनेस लग रही है। माइंड और आइडिया फ्रेश हैं, यह सब चीजें उनको बहुत अच्छा लगा। अब ऐसा नहीं है कि सलमान भाई शो में आएंगे और लोगों को डाटेंगे।

उनका मजाकिया अंदाज भी देखने को मिलेगा। अगर वो लोगों की टांग खिंचाई भी करते हैं तो लोगों को उनका वह अंदाज बहुत पसंद आता है।

सवाल- इस बार सबसे बड़ा बदलाव यह है कि कलर्स पर आने से पहले जियो हॉटस्टार पर आएगा। हर साल टीआरपी के बारे में सोचते थे। यह दायरा तो अब टूट चुका है, फिर कैसे अब सब्सक्रिप्शन और फॉलोअर्स शिप कैसे मैनेज करेंगे?

जवाब- यह पहली बार ऐसा हो रहा है कि टीवी पर टेलीकास्ट के एक घंटा पहले डिजिटल पर जा रहा है। आइडिया यही था कि कंटेंट ऐसा हो, जो लोगों को बांधे रखे। इस बार हमारा फोकस ओटीटी पर ज्यादा है। इस लिए हमने सिर्फ टीवी एक्टर को ही नहीं कास्ट किया है। ओटीटी पर यंग जनरेशन का झुकाव ज्यादा है। इसलिए हमने उनको ध्यान में रखकर शो को ऐसा डिजाइन किया है जो उनकी समझ में आए।

सवाल- मॉस और क्लास ऑडियंस एक साथ इस शो से कैसे जुड़ेंगे?

जवाब- दोनों क्लास के ऑडियंस की एक ही नेचर है कि दूसरों के घर में क्या हो रहा है, जानना चाहते हैं। इस शो का यही बेस है। दूसरी बात यह है कि जब इंटरेस्टिंग किरदार में दर्शक घुस जाते हैं, तब शो को इंजॉय करने लगते हैं। इस बार हम किसी भी गेस्ट को बिग बॉस के अंदर नहीं भेज रहे हैं। हम चाहते हैं कि कम से कम 7-8 सप्ताह कंटेस्टेंट्स अपनी ही दुनिया में रहे।

सवाल- शो का थीम पॉलिटिकल भी है, तो क्या यह उम्मीद रखें कि आने वाले कुछ सप्ताह में पॉलिटिकल गेस्ट भी होंगे?

जवाब- हो सकते हैं। प्रतिभागी भी पॉलिटिकल हो सकते हैं। हमने इस बार पूरे सीजन में कुछ टास्क भी डिजाइन किए हैं। हर टास्क का एक मतलब होगा जिसके पीछे इमोशन भी होगा। मैं इस बात की गारंटी देता हूं कि ऐसे टास्क पिछले 18 सीजन में नहीं देखे होंगे।

सवाल- चर्चा है कि माइक टायसन जैसे कुछ इंटरनेशनल स्टार्स के भी आने वाले हैं, आप क्या कहना चाहेंगे?

जवाब- इंटरनेशनल स्टार्स तो आते रहते हैं। वे अपना फ्लेवर और ऑडियंस लेकर आते हैं। हमारे यहां सनी लियोनी, पामेला एडिनसन आ चुकी हैं। अभी मैं इसका खुलासा नहीं कर सकता कि कौन-कौन इंटरनेशनल स्टार्स आ रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *