बिना बताए मुझे किसिंग सीन देने कहा गया: एक्ट्रेस मधु ने याद किया शूटिंग का किस्सा, बोलीं- वो किस मेरे लिए बहुत भयानक था

बिना बताए मुझे किसिंग सीन देने कहा गया:  एक्ट्रेस मधु ने याद किया शूटिंग का किस्सा, बोलीं- वो किस मेरे लिए बहुत भयानक था


12 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

90 की दशक की एक्ट्रेस मधु की पहचान ‘रोजा’, ‘फूल और कांटे’ जैसी फिल्मों से होती है। अपनी फिल्मी करियर में एक्ट्रेस ने कई किरदार निभाए हैं लेकिन पर्दे पर बोल्डनेस से दूरी बनाकर रखी। अब उन्होंने इसके पीछे की वजह बताई है।न्यूज 18 को दिए एक इंटरव्यू में मधु ने एक किसिंग सीन से जुड़ा अपना एक्सपीरियंस शेयर किया, जिससे वो असहज हुईं और उनका मूड खराब हो गया था।

इंटरव्यू में मधु बताती हैं कि उनकी परवरिश एक रूढ़िवादी माहौल में हुई थी। इस वजह से भी ऑनस्क्रीन इंटीमेसी को लेकर वो सहज नहीं थीं। उन्होंने कई प्रोजेक्ट ठुकरा दिए क्योंकि वह अश्लील सीन्स नहीं करना चाहती थीं।

मधु ने हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषा की फिल्मों में काम किया है।

मधु ने हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषा की फिल्मों में काम किया है।

करियर की शुरुआती दौर की एक घटना का जिक्र करते हुए मधु ने बताया कि उन्हें एक बार किसिंग सीन करने के लिए कहा गया। इस बारे में उन्हें पहले से कुछ नहीं बताया गया था। फिल्म या को-स्टार का नाम लिए बिना उन्होंने कहा, ‘यह उस तरह का किसिंग सीन नहीं था जैसा हम आजकल फिल्मों में देखते हैं। इसमें बस लिप को किस करना था लेकिन इससे मुझे बहुत महसूस हुआ।शूटिंग शुरू करने से पहले मुझे यह नहीं बताया गया था कि मुझे किस करना है। जब मुझे बताया गया तो वे मुझे एक तरफ ले गए और हमने बातचीत की। उन्होंने मुझे समझाया कि यह क्यों जरूरी था, और इसीलिए मैंने ऐसा किया। लेकिन यह सबसे भयानक और अविश्वसनीय काम था जो मुझे करना पड़ा।’

उन्होंने आगे कहा, ‘किस का कोई उद्देश्य नहीं था। मैंने डायरेक्टर से इस सीन को फिल्म में शामिल न करने के लिए बात भी नहीं की। मैंने इसे जाने दिया। उस वक्त मैं हर तरह से बहुत छोटी थी। सिर्फ उम्र के हिसाब से नहीं। आज, 22-24 साल के लोग बहुत चालाक और खुले विचारों वाले होते हैं। मैं 22 साल की उम्र में बहुत भोली थी।’

फिल्म 'फूल और कांटे' से मधु ने अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था।

फिल्म ‘फूल और कांटे’ से मधु ने अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था।

वहीं एक्ट्रेस की वर्कफ्रंट की बात करें तो मधु जल्द ही मोहन बाबू की तेलुगु फैंटेंसी फिल्म ‘कन्नप्पा’ में नजर आएंगी। इस फिल्म में अक्षय कुमार, प्रभास, काजल अग्रवाल और मोहनलाल की स्पेशल अपीयरेंस होंगी। ‘कन्नप्पा’ 27 जून को थियेटर में रिलीज होगी।

खबरें और भी हैं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *