बॉडी शेमिंग को लेकर छलका अर्चना पूरन सिंह का दर्द: कहा–लोग मुझे ‘मोटी’ बुलाते थे, 26 इंच कमर फिर भी खुद को समझती थीं मोटी

बॉडी शेमिंग को लेकर छलका अर्चना पूरन सिंह का दर्द:  कहा–लोग मुझे ‘मोटी’ बुलाते थे, 26 इंच कमर फिर भी खुद को समझती थीं मोटी


6 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

फेमस एक्ट्रेस अर्चना पूरन सिंह ने हाल ही में बॉडी शेमिंग को लेकर अपने बचपन का दर्द साझा किया। अर्चना ने बताया कि बचपन में उन्हें ‘मोटी’ कहकर बुलाया जाता था। इससे उनके आत्मसम्मान को ठेस पहुंची थी।

दरअसल, अर्चना पूरन सिंह और उनके पति परमीत सेठी ने हाल ही में अपने यूट्यूब व्लॉग में बोनी कपूर की बेटी अंशुला कपूर को इनवाइट किया। व्लॉग की शुरुआत पिकलबॉल कोर्ट से हुई, जहां अंशुला और परमीत एक टीम में थे और उनके सामने थे अर्चना के बेटे आयुष्मान और आर्यमन। अर्चना ने बताया कि अंशुला की फिटनेस जर्नी ने उन्हें बहुत प्रेरित किया है और वह अंशुला की इंस्टाग्राम स्टोरीज को फॉलो भी करती हैं।

खेल के बाद सभी लोग मुंबई के एक रेस्टोरेंट में पहुंचे, जहां उन्होंने कर्नाटका स्टाइल के मक्खन वाले डोसे खाए। खाने के दौरान बातचीत भी खूब हुई। अर्चना ने अंशुला से पूछा कि क्या कभी उन्हें फिल्मों में आने का दबाव महसूस हुआ? अंशुला ने साफ कहा, “नहीं, कभी नहीं और न ही परिवार के किसी सदस्य ने ऐसा कहा।” इस पर परमीत ने चुटकी लेते हुए कहा, “आपके सभी भाई-बहन एक्टर हैं खुशी, जान्हवी… अर्जुन” सब हंस पड़े और अर्चना ने मजाक में कहा, “अरे, ये भी अब रास्ते पर है।”

अर्चना को ‘मोटी’ कहकर चिढ़ाया जाता था बातचीत के दौरान अंशुला ने अपने शरीर को लेकर असुरक्षाओं के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा, “मैं हमेशा से बड़ी बॉडी टाइप की रही हूं। बाद में पता चला कि मुझे पीसीओएस है। मुझे कभी कोई ऐसा नहीं मिला जो मेरे जैसा दिखता हो और जिससे मैं रिलेट कर सकूं। कपड़े भी खास ऑर्डर से मंगवाने पड़ते थे।” इस पर अर्चना ने सहमति जताई और बताया कि बचपन में उन्हें ‘मोटी’ कहकर बुलाया जाता था, जिससे उनका आत्मसम्मान बहुत प्रभावित हुआ। उन्होंने कहा, “जब मेरी कमर 26 इंच की भी हो गई थी, तब भी मुझे लगता था कि मैं मोटी हूं।”

तारीफों को सच मानना अंशुला को मुश्किल लगता बातचीत के दौरान अंशुला ने यह भी बताया कि उन्हें तारीफ सुनना मुश्किल लगता है। वो सोचती हैं लोग झूठ बोल रहे हैं। हालांकि अब वो खुद पर काम कर रही हैं और अपनी सोच को बदलने की कोशिश कर रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *