‘ब्लैक’ से लेकर ‘बर्फी’ तक, इन फिल्मों में शारीरिक रूप से कमजोर लोग बताते हैं रिश्तों की अहमियत

‘ब्लैक’ से लेकर ‘बर्फी’ तक, इन फिल्मों में शारीरिक रूप से कमजोर लोग बताते हैं रिश्तों की अहमियत



अभिनेत्री शनाया कपूर फिल्म ‘आंखों की गुस्ताखियां’ से डेब्यू करने वाली हैं। फिल्म में उनके साथ विक्रांत मैसी हैं। इसके ट्रेलर को दर्शकों ने खूब पसंद किया है। इसमें विक्रांत ने नेत्रहीन व्यक्ति का किरदार निभाया है। नेत्रहीन होने के बावजूद शनाया कपूर को विक्रांत मैसी से प्यार हो जाता है। बॉलीवुड की कई फिल्में हैं जिसमें शारीरिक रूप से कमजोर लोगों को रिश्तों की अहमियत बताते हुए दिखाया गया है। आज इन्हीं फिल्मों के बारे में जानेंगे।




Trending Videos

Bollywood Movies Shown Physically Challenged Characters Aankhon KI Gustaakhiyan Guzaarish Black Barfi Fanaa

गुजारिश
– फोटो : यूट्यूब


गुजारिश

फिल्म ‘गुजारिश (2010)’ में ऋतिक रोशन ने एक ऐसे शख्स का किरदार निभाया है जो लकवाग्रस्त हैं। ऐश्वर्या राय उनसे प्यार करती हैं। वह उनकी सेवा करती हैं और उनसे शादी करना चाहती हैं। फिल्म में दोनों के रिश्ते को खूबसूरती से दिखाया गया है। इसमें यह बताने की कोशिश की गई है कि शारीरिक रूप से कमजोरी व्यक्ति भी बहुत अच्छा रिश्ता बना सकता है। 


Bollywood Movies Shown Physically Challenged Characters Aankhon KI Gustaakhiyan Guzaarish Black Barfi Fanaa

ब्लैक
– फोटो : यूट्यूब


ब्लैक

अमिताभ बच्चन और रानी मुखर्जी की फिल्म ‘ब्लैक (2005)’ भी शारीरिक रूप से कमजोर लोगों पर आधारित है। पहले रानी मुखर्जी एक बीमारी से पीड़ित होती हैं। तब अमिताभ बच्चन उनकी मदद करते हैं। इसके बाद जब अमिताभ बच्चन बूढ़े हो जाते हैं और कमजोर होते हैं तब रानी मुखर्जी अपने गुरु की मदद करती हैं। फिल्म में गुरु शिष्य के रिश्ते को बहुत अच्छे तरीके से दिखाया गया है।

यह खबर भी पढ़ें: Battle of Galwan: प्रेशर चैंबर में ट्रेनिंग कर रहे सलमान खान, रोल निभाने के लिए छोड़ा जंक फूड और शराब 


Bollywood Movies Shown Physically Challenged Characters Aankhon KI Gustaakhiyan Guzaarish Black Barfi Fanaa

बर्फी
– फोटो : यूट्यूब


बर्फी

फिल्म ‘बर्फी (2012)’ में शारीरिक रूप से कमजोर लोगों पर आधारित है। बर्फी में एक मूक-बधिर व्यक्ति की कहानी दिखाई गई है। बर्फी को एक ऑटिज्म से पीड़ित लड़की, झिलमिल से प्यार हो जाता है। दोनों खूबसूरत रिश्ता बनाते हैं। उनके प्यार को देखकर उनके आस-पड़ोस के लोग हैरत में पड़ जाते हैं। इस फिल्म को काफी लोगों ने सराहा था।


Bollywood Movies Shown Physically Challenged Characters Aankhon KI Gustaakhiyan Guzaarish Black Barfi Fanaa

फना
– फोटो : फोटो- यूट्यूब


फना

आमिर खान की फिल्म ‘फना (2002)’ में काजोल ने एक नेत्रहीन लड़की का किरदार निभाया है। उन्हें आमिर खान से प्यार हो जाता है। पहले आमिर खान काजोल को रिझाते हैं। इसके बाद दोनों में प्यार हो जाता है। आमिर खान काजोल को जिंदगी का आनंद लेना सिखाते हैं। काजोल जिस तरह से आमिर खान के प्यार में पड़ जाती हैं उसे दर्शकों ने खूब सराहा है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *