Site icon bollywoodclick.com

मलाइका अरोड़ा के घर अनजान लड़की, बैग में कैंची: एक्ट्रेस बोलीं- डर गई थी, फैन का तरीका अजीब था, समझ नहीं आया कैसे पहुंची


9 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बॉलीवुड में एक्टर्स के दीवाने फैंस होना आम बात है, लेकिन क्या हो जब कोई अजनबी बिना बताए आपके घर के अंदर पहुंच जाए?

ऐसा ही कुछ मलाइका अरोड़ा के साथ हुआ। जब वह अचानक अपने लिविंग रूम में एक अनजान लड़की को बैठा देखकर हैरान रह गईं। सबसे डरावनी बात यह थी कि उसके बैग में एक कैंची भी थी। इस इंसिडेंट को मलाइका ने खुद साझा किया।

लिविंग रूम में बैठी मिली अनजान लड़की

बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू में मलाइका ने बताया, ‘मैं ऊपर कमरे में तैयार हो रही थी। जब नीचे आई तो देखा कि एक लड़की मेरे लिविंग रूम में बैठी थी। मुझे समझ ही नहीं आया कि ये कौन है और यहां तक कैसे पहुंची। कोई अंदाजा नहीं था, कुछ पता नहीं था, बस वो बैठी थी।’

बैग में निकली कैंची, डर गईं मलाइका

आगे उन्होंने कहा, ‘जब मैंने गौर किया, तो देखा कि उसके बैग में कैंची जैसी कोई चीज थी। मुझे सच में थोड़ा डर लगा। फिर समझ आया कि यह मेरी बहुत बड़ी फैन है, लेकिन तरीका कुछ अजीब था। मैंने खुद को शांत रखा और हालात को संभालने की कोशिश की।’

अभी किन प्रोजेक्ट्स में व्यस्त हैं मलाइका

फिल्मों से दूर रहने के बावजूद मलाइका लगातार सुर्खियों में बनी रहती हैं। वह रियलिटी शोज की पसंदीदा जज हैं और फिटनेस के फील्ड में भी बड़ी प्रेरणा मानी जाती हैं। इसके अलावा, वह फैशन और लाइफस्टाइल से जुड़े कई ब्रांड्स का हिस्सा हैं। हाल ही में उनका नया रेस्टोरेंट शुरू हुआ, जिससे वह बिजनेस की दुनिया में भी मजबूत पकड़ बना रही हैं।

निजी जिंदगी में क्या चल रहा है

मलाइका की पर्सनल लाइफ भी अक्सर चर्चा में रहती है। अर्जुन कपूर के साथ उनका रिश्ता काफी समय तक सुर्खियों में रहा, लेकिन अब दोनों के रास्ते अलग हो चुके हैं। फिलहाल, मलाइका अपनी जिंदगी और करियर पर पूरा ध्यान दे रही हैं।

खबरें और भी हैं…
Exit mobile version