Site icon bollywoodclick.com

मार्को एक्टर उन्नी मुकुंदन पर लगे मारपीट के आरोप: एक्स मैनेजर ने दर्ज करवाई शिकायत, फोटो पोस्ट करने से हुआ विवाद, घर में घुसकर पीटा

मार्को एक्टर उन्नी मुकुंदन पर लगे मारपीट के आरोप:  एक्स मैनेजर ने दर्ज करवाई शिकायत, फोटो पोस्ट करने से हुआ विवाद, घर में घुसकर पीटा


3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मलयाली एक्टर उन्नी मुकुंदन के खिलाफ हाल ही में कोच्चि में पुलिस शिकायत दर्ज हुई है। उनके पूर्व मैनेजर ने आरोप लगाए हैं कि एक्टर ने उनके साथ दुर्व्यवहार करते हुए मारपीट की है।

एक्टर के एक्स मैनेजर विपिन कुमार ने सोमवार को कोच्चि के इन्फो पार्क पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई है। शिकायत के अनुसार, पुरानी रंजिश के चलते उन्नी मुकुंदन ने पहले विपिन के साथ गाली-गलौज की और फिर उनकी पिटाई कर दी। गंभीर चोटें आने के बाद विपिन ने पहले अपना इलाज करवाया और बाद में शिकायत दर्ज करवाई। विपिन के अनुसार, उन्होंने कुछ समय पहले ही फेसबुक पर किसी दूसरे एक्टर के साथ फोटो पोस्ट की थी। ये देखकर उन्नी उनके फ्लैट पर पहुंचे और मारपीट शुरू कर दी।

हाल ही में आई एशिया नेट की रिपोर्ट के अनुसार, विपिन और उन्नी के बीच कुछ समय से विवाद चल रहा है।

उन्नी का पूर्व मैनेजर विपिन।

विवादों से रहा है मलयाली एक्टर का पुराना नाता

साल 2017 में एक महिला ने उन्नी मुकुंदन के खिलाफ यौन उत्पीड़न की शिकायत दर्ज करवाई थी। महिला का आरोप था कि वो 23 अगस्त 2017 में एक फिल्म के सिलसिले में उनके कोच्चि स्थित घर पहुंची थीं। जहां एक्टर ने उनका शारीरिक शोषण करने का प्रयास किया था। सितंबर 2017 में इस मामले की शिकायत दर्ज हुई थी।

कुछ समय बाद ही केरल उच्च न्यायालय ने इस मामले की कार्यवाही रद्द कर दी थी। दरअसल, शिकायतकर्ता और उन्नी मुकुंदन ने आपसी समझौता कर केस बंद कर दिया था।

बताते चलें कि उन्नी मुकुंदन को साल 2024 में रिलीज हुई फिल्म मार्को से देशभर में पहचान मिली थी। इसके अलावा वो जनता गराज और गरुडन जैसी बेहतरीन फिल्मों में नजर आ चुके हैं। एक्टर होने के साथ-साथ उन्नी प्रोड्यूसर और सिंगर भी हैं।

Exit mobile version