मार्च के महीने से ओटीटी पर उपलब्ध हैं ये बॉलीवुड-हॉलीवुड की धांसू फिल्में, घूम जाएगा दिमाग

मार्च के महीने से ओटीटी पर उपलब्ध हैं ये बॉलीवुड-हॉलीवुड की धांसू फिल्में, घूम जाएगा दिमाग



मार्च के आखिरी रविवार पर घरवालों के साथ ओटीटी पर देखिए ये बेहतरीन फिल्में। इस लिस्ट में देवा से लेकर मुफासा तक शामिल हैं। जानिए किस प्लेटफॉर्म पर देख सकेंगे ये शानदार बॉलीवुड-हॉलीवुड फिल्में। तो देर किस बात की इन फिल्मों का वीकेंड पर जमकर मजा लीजिए…

 




Trending Videos

Watch Bollywood Hollywood Movies on OTT in March Veda Viduthalai Part 2 The Life List Mufasa The Lion King

2 of 6

देवा
– फोटो : इंस्टाग्राम@netflix_in


देवा

शाहिद कपूर की फिल्म देवा इस लिस्ट में पहले नंबर पर है। यह फिल्म 31 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। यह फिल्म 2013 की मलयालम फिल्म मुंबई पुलिस का रीमेक है। सिनेमाघरों में यह फिल्म फ्लॉप रही थी, लेकिन अब इसे नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया है।


Watch Bollywood Hollywood Movies on OTT in March Veda Viduthalai Part 2 The Life List Mufasa The Lion King

3 of 6

विदुथलाई पार्ट 2
– फोटो : इंस्टाग्राम@actorvijaysethupathi


विदुथलाई पार्ट 2

विजय सेतुपति अपनी शानदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं। उनकी फैन फॉलोइंग साउथ के साथ-साथ बॉलीवुड में भी है। विदुथलाई पार्ट 2 में क्रांतिकारी पेरुमल वाथियार की कहानी दिखाई गई है। इस फिल्म को वेत्रिमारन ने डायरेक्ट किया है। पहला पार्ट पहले ही ओटीटी पर आ चुका है और अब इसका दूसरा पार्ट जी5 पर उपलब्थ है।

 


Watch Bollywood Hollywood Movies on OTT in March Veda Viduthalai Part 2 The Life List Mufasa The Lion King

4 of 6

द लाइफ लिस्ट
– फोटो : इंस्टाग्राम@thelifelistmovie


द लाइफ लिस्ट 

द लाइफ लिस्ट एक हॉलीवुड फिल्म है, जिसमें एक युवा लड़की की कहानी है। उसकी जिंदगी अपनी मां एलिजाबेथ की मौत के बाद बदल जाती है। यह 28 मार्च को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है।


Watch Bollywood Hollywood Movies on OTT in March Veda Viduthalai Part 2 The Life List Mufasa The Lion King

5 of 6

डेन ऑफ थीव्स 2
– फोटो : इंस्टाग्राम@denofthieves


डेन ऑफ थीव्स 2

डेन ऑफ थीव्स 2 एक हॉलीवुड फिल्म है। इसमें धमाकेदार एक्शन देखने को मिलेगा। यह फिल्म भी 28 मार्च को रिलीज हो चुकी है। इसे लायन्सगेट प्ले पर देखा जा सकता है। इस फिल्म में बिग निक ओ ब्रायन का किरदार फिर से नजर आएगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *