मुमताज ने बताई मधुबाला-दिलीप कुमार की ब्रेकअप की वजह: बोलीं- बीमारी के कारण मां नहीं बन सकती थीं, इसलिए टूटा रिश्ता

मुमताज ने बताई मधुबाला-दिलीप कुमार की ब्रेकअप की वजह:  बोलीं- बीमारी के कारण मां नहीं बन सकती थीं, इसलिए टूटा रिश्ता


9 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

भारतीय सिनेमा में ट्रेजेडी किंग के नाम से मशहूर दिलीप कुमार और भारतीय सिनेमा की वीनस कही जाने वाली एक्ट्रेस मधुबाला की प्रेम कहानी किसी रोमांटिक फिल्म जैसी थी। असल जीवन में भी दोनों शादी करना चाहते थे, लेकिन बात नहीं बन पाई। इनकी शादी ना होने की कई वजहें रही हैं। उसमें से एक वजह का खुलासा बीते जमाने की मशहूर एक्ट्रेस मुमताज ने एक इंटरव्यू के दौरान किया।

विक्की लालवानी के साथ इंटरव्यू के दौरान मुमताज ने बताया कि आखिर क्यों दिलीप कुमार और मधुबाला का रिश्ता खत्म हुआ। मुमताज के मुताबिक, दिलीप कुमार ने मधुबाला से रिश्ता इसलिए तोड़ा क्योंकि उन्हें बच्चे की चाह थी और मधुबाला के दिल की बीमारी के कारण, उनके बच्चे पैदा करने की संभावना कम थी। दिलीप कुमार ने बाद में सायरा बानो से शादी कर ली, लेकिन उनसे भी कोई बच्चा नहीं हुआ।

मुमताज ने बताया- मैं दिलीप साहब को इसमें कोई दोष नहीं देती, क्योंकि हर मर्द चाहता है कि उनकी औलाद हो। मधुबाला से उनकी यह ख्वाहिश पूरी नहीं हो सकती थी। मुझे इस बात का अफसोस है कि सायरा बानो से शादी के बाद भी उनकी ख्वाहिश पूरी नहीं हुई।

तराना के सेट पर हुआ था दोनों में प्यार

बता दें कि दिलीप कुमार और मधुबाला का प्यार फिल्म ‘तराना’ (1951) के सेट पर शुरू हुआ, जिससे वे बॉलीवुड के सबसे पसंदीदा ऑन-स्क्रीन कपल्स में से एक बन गए। धीरे-धीरे इनके बीच रिश्ता मजबूत होते गया और लोगों को लगने लगा कि वे शादी करेंगे। हालांकि, भाग्य को कुछ और ही मंजूर था। इसके पीछे कुछ और भी वजहें बताई जाती हैं।

एक शर्त से रिश्तों में आ गई थी कड़वाहट

बताया जाता है कि दिलीप कुमार की एक शर्त से रिश्ते में कड़वाहट आ गई। दरअसल, ग्वालियर में बीआर चोपड़ा की फिल्म ‘नया दौर’ की शूटिंग के दौरान कुछ गुंडों ने महिलाओं के साथ बदतमीजी की और उनके कपड़े फाड़ दिए। इस घटना के बाद मधुबाला के पिता ने शूटिंग की लोकेशन बदलने के लिए कहा।

फिल्म के डायरेक्टर बीआर चोपड़ा ने मधुबाला को फिल्म से हटाकर वैजयंतीमाला को कास्ट कर लिया। मामला कोर्ट में पहुंचा तो दिलीप कुमार ने डायरेक्टर का साथ दिया। इसी के बाद से दोनों के रिश्ते में कड़वाहट आ गई। मधुबाला चाहती थीं कि दिलीप कुमार उनके पिता से माफी मांग लें। दिलीप कुमार ने मधुबाला से कहा कि तुम अपने पिता को छोड़ दो, मैं तुमसे शादी कर लूंगा। दोनों की अपनी जिद थी। इस वजह से रिश्ता तबाह हो गया।

और दिलीप कुमार छोड़कर चले गए

दिलीप-मधुबाला के बीच रिश्ते खराब होने की एक और वजह बताई जाती है। मधुबाला के पिता नहीं चाहते थे कि उनका दिलीप या किसी के साथ भी रिश्ता हो। एक दिन दिलीप कुमार ने मधुबाला से कहा कि काजी तैयार है, चलो अभी शादी कर लेते है। लेकिन इस तरह अचानक मधुबाला राजी नहीं हुई और दिलीप ने बोला कि अगर आपने आज हां नहीं की तो मैं कभी लौट कर नहीं आऊंगा। बस यही हुआ मधुबाला हां नहीं कर पाईं और दिलीप उन्हें छोड़कर चले गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *