Site icon bollywoodclick.com

मुस्लिम समुदाय को भी पसंद आई ‘महावतार नरसिम्हा’: डायरेक्टर अश्विन कुमार बोले- प्रेम की तरह आस्था भी यूनिवर्सल लैंग्वेज है


5 मिनट पहलेलेखक: आशीष तिवारी

  • कॉपी लिंक

‘सैयारा’ के बाद डायरेक्टर अश्विन कुमार की एनिमेटेड फिल्म ‘महावतार नरसिम्हा’ ऐसी फिल्म बनकर सामने आई जिसने सभी को अपनी बॉक्स ऑफिस परफॉरमेंस से सरप्राइज किया। इतना ही नहीं पौराणिक कथा पर आधारित होने के बावजूद इस फिल्म को हर समुदाय के लोग खूब पसंद कर रहे हैं। खास करके मुस्लिम समुदाय के लोग। हाल ही में दैनिक भास्कर से खास बातचीत के दौरान डायरेक्टर अश्विन कुमार ने बताया कि आखिर में इस फिल्म को हर समुदाय के लोग क्यों पसंद कर रहे हैं।

डायरेक्टर अश्विन कुमार ने कहा-

महावतार नरसिम्हा’ को हर मजहब के लोग इस लिए पसंद कर रहे हैं, क्यों इससे इनकी आस्था जुड़ी हुई है। प्रेम की तरह आस्था भी यूनिवर्सल लैंग्वेज है

‘महावतार नरसिम्हा’ ने हिंदुओं ही नहीं, बल्कि मुस्लिम दर्शकों के दिलों को भी छू लिया है। इस फिल्म को देखने के बाद कई मुस्लिम दर्शकों सहित विभिन्न समुदायों के लोगों के मैसेज अश्विन कुमार के पास आ रहे हैं।

अश्विन कुमार ने कहा-

हर मजहब के लोग फिल्म देखने के बाद मैसेज कर रहे हैं। फिल्म का उद्देश्य यह है कि लोग अपनी आस्था को समझें, चाहे वह किसी भी धर्म या विश्वास में हो

बता दें कि ’महावतार नरसिम्हा’ फिल्म महावतार सीरीज की पहली फिल्म है। इस यूनिवर्स की अपकमिंग फिल्मों में भगवान विष्णु के सभी 10 अवतारों को सात फिल्मों में दिखाया जाएगा। सिनेमैटिक यूनिवर्स की दूसरी किस्त में भगवान परशुराम का अवतार देखने को मिलेगा।

Exit mobile version