28 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मलयालम मूवी आर्टिस्ट एसोसिएशन (AMMA) के लीडरशिप के लिए 15 अगस्त को इलेक्शन होना है। इलेक्शन से पहले एक्ट्रेस और पूर्व आईसी सदस्य माला पार्वती ने एक नया खुलासा किया है। मनोरमा न्यूज को दिए इंटरव्यू में माला पार्वती ने कहा कि हेमा कमिटी की रिपोर्ट आने के बाद ज्वाइंट सेक्रेटरी बाबूराज ने पद छोड़ने से इनकार किया था, जिसके बाद सुपरस्टार मोहनलाल को AMMA के लीडरशिप से इस्तीफा देने के लिए मजबूर होना पड़ा। बाबूराज अब महासचिव पद के लिए चुनाव लड़ रहे हैं।
मनोरमा न्यूज को दिए इंटरव्यू में वो कहती हैं- ‘पिछले कई सालों से हमने देखा है कि आरोपी व्यक्तियों को प्रमुख पदों से हटा दिया गया है। एक्टर दिलीप का मामला प्रकाश में आने के बाद से एएमएमए में यह बात स्पष्ट हो गई है। विजय बाबू, जिन पर यौन शोषण का आरोप था। उन्हें इस्तीफा देने के लिए कहा गया और हम उम्मीद करते हैं कि बाबूराज भी ऐसा ही करेंगे।
मोहनलाल को पद छोड़ना पड़ा क्योंकि जाइंट सेक्रेटरी बाबूराज ऐसा करने को तैयार नहीं थे। हालांकि, अंसिबा और सरयू जैसे आर्टिस्ट ने कथित तौर पर कहा है कि आरोपी एक्टर एसोसिएशन के चुनावों में भाग ले सकते हैं। ठीक उसी तरह जैसे आरोपी नेता भी चुनावों में भाग लेते हैं। उस समय सभी ने साझा रूप से इस्तीफा दे दिया था।’

इसी साल जून में एशियानेट की एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि मोहनलाल ने पदों को भरने के लिए चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था, जबकि हॉक कमिटी उन पर अपना टर्म जारी रखने के लिए दबाव डाल रही थी। उन्होंने कथित तौर पर एसोसिएशन से कहा कि अगर वे खाली जगह को भरने के लिए नए सिरे से चुनाव कराते हैं तो वह चुनाव नहीं लड़ेंगे। शुरू में इस पर बात हुई कि क्या पुरानी कमिटी को बिना वोटिंग के जारी रहने दिया जाना चाहिए।
बता दें कि बीते साल 19 अगस्त को जस्टिस हेमा कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद मलयालम मूवी-आर्टिस्ट एसोसिएशन (AMMA) के महासचिव और मशहूर एक्टर सिद्दीकी समेत निर्देशक रंजीत, मुकेश, मनियानपिला राजू, इदावेला बाबू और जयसूर्या समेत कई कलाकारों पर सेक्शुअल हैरेसमेंट के आरोप लगे थे।

इसके बाद 27 अगस्त 2024 को AMMA के प्रेसिडेंट और साउथ सुपरस्टार मोहनलाल समेत 17 मेंबर्स ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। साथ ही मलयालम मूवी आर्टिस्ट एसोसिएशन (AMMA) को भंग कर दिया गया था।