9 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मोहित सूरी की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘सैयारा’ को लेकर जबरदस्त क्रेज देखने मिल रहा है। रिलीज के चौथे दिन ही कमाई के मामले में फिल्म ने वर्ल्डवाइड 100 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर लिया है। इन सबके बीच इंटरनेट यूजर्स फिल्ममेकर पर नकल का आरोप लगा रहे हैं। उनका कहना है कि ये फिल्म साल 2004 में आई कोरियन फिल्म ‘ए मोमेंट टू रिमेंबर’ की कॉपी है।
दोनों फिल्मों की कहानी मिलती-जुलती
रेडिट और एक्स यूजर का दावा है कि ‘सैयारा’ और 2004 की कोरियन फिल्म ‘ए मोमेंट टू रिमेंबर’ के बीच काफी समानताएं हैं। दोनों फिल्मों की कहानी काफी मिलती-जुलती है।
मोहित सूरी की फिल्म ‘सैयारा’ एक गुस्सैल म्यूजिशियन कृष कपूर (अहान पांडे) और एक जर्नलिस्ट वाणी (अनीत पड्डा) की प्रेम कहानी है। फिल्म में वाणी को अल्जाइमर का पता चलता है। वाणी इस रिश्ते को छोड़ना चाहती है, जबकि कृष उसके साथ रहना चाहता है। साल 2004 में सोन ये-जिन और जंग वू-सुंग स्टारर कोरियन फिल्म ‘ए मोमेंट टू रिमेंबर’ की भी कहानी भी ऐसी ही है।

यूजर्स बोले नकल करने के लिए टैलेंट की जरूरत
एक यूजर ने लिखा, ‘तो क्या सैयारा ए मोमेंट टू रिमेंबर पर आधारित है? मोहित सूरी और साउथ कोरियन फिल्मों की नकल करने का उनका शौक। आई सॉ द डेविल का एडॉप्टेशन के तौर पर एक विलेन बिल्कुल अलग थी। क्योंकि एक में एक्शन, बिना किसी साइड प्लॉट के बदला लेने की कहानी थी, जबकि दूसरी एक रोमांटिक ड्रामा थी।’

वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, ‘हमेशा याद रखें कि हर टॉप आर्टिस्ट एक-दूसरे की नकल करते हैं। लेकिन ऐसा करते समय आपको अपना टच देना होता है। हर फिल्ममेकर किसी दूसरे के काम के साथ न्याय नहीं कर सकता या नकल नहीं कर सकता। अगर उसके पास ऐसा करने का टैलेंट नहीं हैं तो।’
बता दें कि मोहित सूरी पर इससे पहले भी कोरियन फिल्मों को कॉपी करना का आरोप लगा चुका है। उनकी फिल्म ‘एक विलेन’ और ‘मर्डर 2’ भी कोरियन फिल्म की नकल है। वहीं, उनकी सुपरहिट फिल्म ‘आशिकी 2’ लेडी गागा और ब्रैडली कूपर की फिल्म ‘ए स्टार इज बॉर्न’ की कॉफी बताई जाती है।